ADVERTISEMENT

ओला कैब्स के लिए बुरी खबर, वैनगार्ड ने वैल्युएशन घटाकर 2 बिलियन डॉलर किया

फरवरी में, वैनगार्ड ने ओला कैब्स के लिए लगभग 1.9 बिलियन डॉलर का वैल्युएशन दिया था. ओला कैब्स 2021 के अंत में $7.3 बिलियन के अपने पीक वैल्युएशन पर थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:46 PM IST, 05 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका की एसेट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ने राइडशेयरिंग कंपनी ओला कैब्स का वैल्युएशन घटाकर 2 अरब डॉलर से भी कम कर दिया है, जो 2021 के अंत में अपने पीक वैल्युएशन से 72% कम है. अब ओला की पेरेंट कंपनी ANI टेक्नोलॉजीज में वैनगार्ड के शेयरों का वैल्युएशन गिरकर 14.3 मिलियन डॉलर पर आ गया है. अमेरिकी फाइलिंग के अनुसार, शुरू में निवेश की वैल्यु $51 मिलियन थी.

फरवरी में, वैनगार्ड ने ओला कैब्स के लिए लगभग 1.9 बिलियन डॉलर का वैल्युएशन दिया था. ओला कैब्स 2021 के अंत में $7.3 बिलियन के अपने पीक वैल्युएशन पर थी.

वैल्युएशन में बदलाव की क्या है वजह?

कंपनी के वैल्युएशन में बदलाव करने की दों बड़ी वजह है, पहली कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव होना. दूसरी कंपनी की रीब्रांडिंग जिसके तहत कंपनी राइड सेवाओं के आगे बढ़कर कंजूमर सर्विस में भी प्रवेश कर गई है.

फरवरी में, कंपनी ने तीन बिजनेस यूनिट्स- राइड और मोबिलिटी, फाइनेंशियल सर्विस, और लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स में भी पुनर्गठन किया था.

इसके तुरंत बाद, अप्रैल में, हेमंत बख्शी ने ओला के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि फाउंडर भाविश अग्रवाल ने भी ग्रुप की चिंताओं के रूप में ओला इलेक्ट्रिक और क्रुट्रिम पर ध्यान केंद्रित किया था.

कंपनी ने अब तक ओला कंज्यूमर के पूरी तरह से ऑटोमेटेड वेयरहाउसिंग पर भी कुछ नहीं कहा है, जो दावा करता है कि ये मौजूदा डार्क स्टोर ऑपरेटरों की तुलना में 90% सस्ता है. इसके साथ, ओला को क्विक कॉमर्स मार्केट में भी प्रवेश करना था, जिसका सीधा कंपटीशन ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो, बिग बास्केट नाउ और हाल ही में, फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT