माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) ने इन्वेस्टर्स के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में FY25 के लिए 2000 परसेंट के डिविडेंड का ऐलान किया है यानी कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इस डिविडेंड के लिए कुल 7,821 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 सिंतबर 2024 को तीसरे अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
मई 2024 में, वेदांता ने 11 रुपये प्रति शेयर के अपने पहले डिविडेंड को मंजूरी दी थी. पहले डिविडेंड की कुल राशि 4,089 करोड़ रुपये थी.
इसके बाद वेदांता ने 26 जुलाई को FY25 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे डिविडेंड को मंजूरी दी थी. दूसरे डिविडेंड की कुल राशि 1,564 करोड़ रुपये थी.
शेयर बाजार बंद होने तक वेदांता के शेयर BSE पर 1.06% गिरकर 463.30 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.24% की बढ़त दर्ज की गई है.