ADVERTISEMENT

अहमदाबाद से वियतनाम के दा नांग शहर के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, क्‍या है अदाणी एयरपोर्ट की तैयारी?

दा नांग, साउथ-ईस्‍ट एशिया में बसे खूबसूरत देश वियतनाम के चौथा सबसे बड़ा शहर है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी09:55 AM IST, 24 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

घूमने-फिरने के शौकीन भारतीयों के लिए वियतनाम हमेशा से पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से एक रहा है. ऐसे लोगों के लिए बड़ी खबर ये है कि गुजरात के अहमदाबाद और वियतनाम के खूबसूरत शहर दा नांग के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है.

एयरलाइन के बयान के अनुसार, 180 पैसेंजर्स की क्षमता वाली एयरबस A320 हर हफ्ते अहमदाबाद और दा नांग के बीच 2 राउंड ट्रिप लगाएगी.

वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर और पर्यटन विभाग ने मिलकर वहां के दा नांग शहर और गुजरात के अहमदाबाद के बीच 23 अक्‍टूबर, बुधवार की दोपहर इस फ्लाइट सर्विस की शुरुआत हुई. दा नांग, साउथ-ईस्‍ट एशिया में बसे खूबसूरत देश वियतनाम के चौथा सबसे बड़ा शहर है.

अहमदाबाद से आज पहली उड़ान

अहमदाबाद स्थित सरदार वल्‍लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जिसका मैनेजमेंट अदाणी ग्रुप के हाथों में है) भी इस सेवा को लेकर उत्‍साहित है. 24 अक्‍टूबर, गुरुवार को अहमदाबाद से दा नांग के लिए फ्लाइट, पहली उड़ान भरेगी. वियतनाम के दा नांग में वियतजेट एयर के कर्मी इन यात्रियों के स्‍वागत की तैयारी में हैं.

दा नांग के लिए नहीं थी सीधी फ्लाइट

वियतनाम में हान नदी के किनारे बसा ये खूबसूरत शहर, देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. भारत से दा नांग के लिए अब तक कोई सीधी फ्लाइट नहीं थी, लेकिन अब भारतीय अहमदाबाद से सीधे दा नांग के लिए उड़ान भर सकते हैं.

दा नांग सिटी पीपुल्स कमेटी की वाइस चेयरपर्सन 'गुयेन ती एन ती' के अनुसार, साल 2024 के जनवरी से सितंबर के बीच यानी 9 महीनों में, इस शहर ने 87 लाख मेहमानों का स्‍वागत किया है, जिनमें करीब 32 लाख इंटरनेशनल टूरिस्‍ट शामिल हैं. पर्यटकों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है.

अहमदाबाद, गुजरात का सबसे बड़ा शहर और भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रोपॉलिटन एरिया है, जिसकी आबादी करीब 51 लाख है. ये जो दा नांग और सेंट्रल रीजन के जैसा है, क्योंकि यहां लंबे समय से चली आ रही सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास का अनूठा संयोजन है. वियतनाम के लिए ये एक आकर्षक डेस्टिनेशन है,
दो जुआन क्वांग, डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल, वियतजेट एयर

सहयोग से बड़े अवसर बनेंगे

दा नांग सिटी पब्लिक कमिटी ने नेताओं ने कहा, दा नांग-अहमदाबाद फ्लाइट चालू होने से न केवल दोनों देशों के बीच बढ़ती यात्रा की मांग पूरी होगी, बल्कि दोनों शहरों, खासकर दोनों देशों वियतनाम और भारत के बीच आर्थिक सहयोग, शिक्षा, संस्कृति और टेक्‍नोलॉजी के नए अवसर भी खुलेंगे.

दा नांग जाने वाले यात्री उत्‍साहित

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर वियतनाम की एयरलाइन, वियतजेट एयर के डेडिकेटेड कस्‍टमर सर्विस काउंटर की शुरुआत हो गई है. वियतनाम के दा नांग शहर के लिए टिकट करा चुके यात्रियों में उत्‍साह देखा गया.

क्‍या बोला अदाणी एयरपोर्ट्स मैनेजमेंट?

वियतनाम से इस फ्लाइट सर्विस के उद्घाटन के बाद अदाणी एयरपोर्ट्स मैनेजमेंट ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि कंपनी, आने वाले समय में अहमदाबाद से और भी नए डेस्टिनेशंस को जोड़ेगी. अहमदाबाद एयरपोर्ट ने बुधवार शाम एक X पोस्‍ट में कहा, 'हम अहमदाबाद से दा नांग (वियतनाम) के लिए वियतजेट इंडिया की उद्घाटन उड़ान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.'

इस मौके पर नई यात्रा की शुरुआत का सेलिब्रेशन मनाने के लिए औपचारिक दीप प्रज्वलन किया गया और केक काटा गया. अदाणी एयरपोर्ट्स मैनेजमेंट ने भविष्‍य में और नए डेस्टिनेशंस जोड़ने की बात कही है.

बता दें कि इस फ्लाइट सर्विस और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दा नांग पर्यटन विभाग ने भारत से 20 ट्रैवल कंपनियों के प्रतिनिधियों और 19 पत्रकारों के डेलिगेशन को आमंत्रित किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT