ADVERTISEMENT

विस्तारा के मैनेजमेंट ने पायलटों को दिया भरोसा, जल्द सुलझाए जाएंगे सभी मुद्दे

बैठक में विस्तारा के शीर्ष मैनेजमेंट ने एयरक्राफ्ट की उपलब्धता, नेटवर्क प्लानिंग के मुद्दे आदि से जुड़ी चिंताओं पर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये समझ आ गया है कि पायलटों की गलती नहीं है.
NDTV Profit हिंदीप्रगति ओबेरॉय
NDTV Profit हिंदी05:48 PM IST, 03 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा ग्रुप (Tata Group) के मालिकाना हक वाली एयरलाइन विस्तारा (Vistara) ने पायलटों को भरोसा दिया है कि वो उनकी चिंताओं का समाधान करेगी. इसके साथ एयरलाइन को जल्द अपने ऑपरेशंस के सामान्य होने की उम्मीद है. NDTV Profit की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि बैठक में विस्तारा के शीर्ष मैनेजमेंट ने एयरक्राफ्ट की उपलब्धता, नेटवर्क प्लानिंग के मुद्दे आदि से जुड़ी चिंताओं पर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये समझ आ गया है कि पायलटों की गलती नहीं है.

वहीं विस्तारा के ऑपरेशंस में तेजी से सुधार हो रहा है. उसकी रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या बुधवार को मंगलवार के मुकाबले आधी रह गई हैं. आज करीब 24 उड़ानें रद्द हुईं हैं, जबकि मंगलवार को 52 उड़ानें रद्द हुईं थीं.

पायलटों ने क्या चिंताएं जाहिर कीं?

इसके साथ मैनेजमेंट ने बैठक में शामिल लोगों से सवाल जवाब किए. उसमें कुछ पायलटों ने उनके कॉन्ट्रैक्ट, फी-स्ट्रक्चर को लेकर चिंताएं जाहिर कीं. मैनेजमेंट ने इनकी सभी चिंताओं को सुना, साथ ही ये भी कहा कि वो पायलटों की समस्याओं का समाधान करेंगे. NDTV Profit ने विस्तारा मैनेजमेंट से भी संपर्क किया और उसके जवाब का इंतजार है.

चर्चा की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं

आधिकारिक तौर पर बैठक का एजेंडा नहीं बताया गया था. लोगों ने बताया कि चर्चा विस्तारा के मैनेजमेंट और पायलटों के बीच टकराव को लेकर ही थी. इस टकराव से कई उड़ानें रद्द और देरी से उड़ीं. इससे मुसाफिरों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले NDTV Profit की रिपोर्ट में कहा गया था कि विस्तारा के पायलटों ने एक साथ सभी सिक-लीव के लिए अप्लाई किया था. इसके पीछे वजह थी कि वो एयरलाइन के संशोधित सैलरी सिस्टम से परेशान थे जिसे एयरलाइन एयर इंडिया के साथ अपने मर्जर से पहले लागू करने की कोशिश कर रही थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT