वित्तीय दिक्कतों से गुजर रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) निवेशकों से 1 बिलियन डॉलर (8,300 करोड़ रुपये) जुटाएगी.
मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया है कि कंपनी को निवेशकों की तरफ से इस बात के लिए कमिटमेंट यानी वादा मिला है.
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने इक्विटी और डेट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी. जितनी रकम मंजूर हुई है, उसमें से 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी या इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स से जुटाए जाएंगे.
इस पर और जानकारी के लिए ई-मेल भेजा गया है, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है.
इसमें प्रोमोटर्स की ओर से किया जाने वाला 2,000 करोड़ रुपये का कमिटमेंट भी शामिल है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि हालांकि कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर सरकार इस पैसे जुटाने की मुहिम में शामिल नहीं होगी.
अब ये पैसे कैसे जुटाए जाएंगे, क्या तरीका होगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकती है.
वोडाफोन आइडिया 2 अप्रैल को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. आने वाली तिमाही में पूंजी जुटाने की प्रक्रिया पूरी करने की उम्मीद है.