ADVERTISEMENT

लोगों ने 'नए साल की शाम' में क्या खरीदा; इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट पर किन चीजों की रही ज्यादा डिमांड

स्विगी के को-फाउंडर फणी किशन अडेपल्ली ने X पर कहा कि इंस्टामार्ट ने न्यू ईयर ईव पर दीवाली 2024 पर बनाए अपने पिछले दिन के वॉल्यूम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:58 PM IST, 01 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

What India ordered on NYE: फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनियों जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के क्विक कॉमर्स बिजनेस में 2025 की न्यू ईयर ईव (New Year's Eve) पर अब तक के एक दिन में रिकॉर्ड ऑर्डर्स दर्ज किए गए हैं. दोनों ब्लिंकिट (Blinkit) और इंस्टामार्ट (Instamart) ने पिछले ऑर्डर वॉल्यूम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने X पर एक पोस्ट में कहा कि कंपनी ने न्यू ईयर ईव अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर्स प्रति मिनट और ऑर्डर्स प्रति घंटे के मुकाम को हासिल किया है. रात 9.30 बजे उन्होंने पोस्ट किया कि अगले और 10-15 मिनट में रिकॉर्ड ऑर्डर्स दर्ज होंगे.

दिवाली 2024 के रिकॉर्ड को तोड़ा

स्विगी के को-फाउंडर फणी किशन अडेपल्ली ने X पर कहा कि इंस्टामार्ट ने दिवाली 2024 पर बनाए अपने पिछले दिन के वॉल्यूम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने लिखा कि हम NYE 2023 पर बनाए अपनी सेल्स के दोगुने स्तर पर पहुंचने के रास्ते पर हैं.

ऑर्डर्स की भारी संख्या के बीच अडेपल्ली ने कहा कि इंस्टामार्ट न्यू ईयर ईव पर लीट नाइट फीस पर भी छूट दे रहा है.

इससे पहले 31 दिसंबर को ब्लिंकिट ने अपनी बड़ी ऑर्डर फ्लीट को पेश करने का ऐलान किया था. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स और पार्टी ऑर्डर्स के लिए किया जाएगा. दिल्ली और गुरुग्राम में ये लाइव हो गया है और ढींडसा ने कहा है कि ये जल्द अन्य शहरों में भी लॉन्च होगा.

ब्लिंकिट की न्यू ईयर ईव

  • आम दिन के मुकाबले 7 गुना ज्यादा अंगूर डिलीवर हुए

  • एक दिन में डिलीवरी पार्टनर्स को सबसे ज्यादा टिप दी गई

  • दिन का सबसे बड़ा पार्टी ऑर्डर कोलकाता में 64,988 रुपये का रहा

इसके अलावा कंपनी को चिप्स, चोकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक और पॉपकॉर्न के भी भारी संख्या में ऑर्डर्स मिले.

इंस्टामार्ट की न्यू ईयर ईव

  • हर आठ में से एक ऑर्डर अन्य लोगों के लिए किया गया. इसने मदर्स डे और वैलेंटाइंस डे को पीछे छोड़ दिया.

  • एक मिनट में 119 किलो बर्फ डिलीवर की गई

  • हर मिनट 853 चिप पैकेट्स के ऑर्डर मिले

इंस्टामार्ट ने कहा कि अगर इंटरनेशनल यूजर्स को देखें तो अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर्स भेजे. न्यू ईयर ईव पर चिप्स की डिमांड पर बात करते हुए कंपनी ने कहा कि ब्लू चिप्स ग्रीन, ऑरेंज, रेड और येलो के मुकाबले ज्यादा मांग में रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT