ADVERTISEMENT

दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज MSC IRINA विझिंजम पोर्ट पहुंचा, अदाणी पोर्ट ने बताया गर्व का क्षण

MSC IRINA को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और इसने अप्रैल 2023 में अपनी पहली यात्रा शुरू की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:36 AM IST, 09 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज MSC IRINA सोमवार को केरल के विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट पर पहुंचा. ये किसी भी दक्षिण एशियाई पोर्ट पर इस जहाज की पहली यात्रा है.

अदाणी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि MSC IRINA सोमवार सुबह विझिंजम पोर्ट पर पहुंचा और मंगलवार तक वहां रहेगा.

MSC IRINA को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और इसने अप्रैल 2023 में अपनी पहली यात्रा शुरू की थी. अब ये जहाज पहली बार दक्षिण एशिया में किसी पोर्ट पर आ रहा है, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

सबसे बड़ा कंटेनर शिप

जहाज को TEU (Twenty-foot Equivalent Unit) के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर शिप माना जाता है. इसकी TEU क्षमता 24,346 है, यानी ये एक बार में 24,346 स्टैंडर्ड 20-फुट कंटेनर्स ले जा सकता है.

MSC IRINA की लंबाई 399.9 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है. तुलना के लिए कहा जा सकता है कि ये लंबाई फीफा के स्टैंडर्ड वाले फुटबॉल मैदान से लगभग चार गुना अधिक है.

इस जहाज को एशिया और यूरोप के बीच माल ढुलाई के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक कंटेनर एक साथ और लंबे समुद्री मार्गों पर पहुंचाए जा सकें.

स्‍पेशल ग्रीनफील्ड डीप-सी पोर्ट है विझिंजम

विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट को हाल ही में 2 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था. ये पोर्ट भारत का पहला ऐसा ग्रीनफील्ड डीप-सी पोर्ट है, जो विशेष रूप से अल्ट्रा-लार्ज कंटेनर वेसल्स (ULCV) को संभालने में सक्षम है.

विशेषज्ञ मानते हैं कि MSC IRINA जैसे विशाल जहाजों का भारत के बंदरगाहों पर आना इस बात का संकेत है कि देश अब वैश्विक समुद्री व्यापार में एक नई और सशक्त भूमिका निभाने की दिशा में बढ़ रहा है. इससे भारत के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता और ग्लोबल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में उसकी स्थिति को भी मजबूती मिलेगी. APSEZ ने इस मौके को भारतीय समुद्री कारोबार के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT