ADVERTISEMENT

शाओमी ने की इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में एंट्री, चीन में टेस्ला को टक्कर देने की तैयारी

कंपनी अगले 15 से 20 साल में शीर्ष ग्लोबल कार कंपनी बनने और टेस्ला, Porsche AG का मुकाबला करने का लक्ष्य रख रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:53 PM IST, 28 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शाओमी कॉर्प (Xiaomi Corp) के अरबपति को-फाउंडर ने गुरुवार को कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को पेश किया है. शाओमी ने अगले 15 से 20 साल में टॉप ग्लोबल कार बनने का लक्ष्य रखा है. साथ ही कंपनी टेस्ला, Porsche AG का मुकाबला करने का भी लक्ष्य रख रही है. इस वाहन का नाम SU7 है. इसमें SU स्पीड अल्ट्रा है.

इस कार में Contemporary Amperex टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड और BYD कंपनी की बैटरी का इस्तेमाल होगा.

कंपनी लगाने जा रही 10 बिलियन डॉलर का दांव

शाओमी की इलेक्ट्रिक व्हीकल में एंट्री कंपनी के CEO और को-फाउंडर Lei Jun की ओर से 10 बिलियन डॉलर का दांव है. इससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बड़ा बदलाव आ सकता है. Lei ने इस कदम को उनका आखिरी दांव बताया है.

कंपनी ने 2021 में पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर अपनी योजनाओं का ऐलान किया था. लेकिन उस समय से दुनिया के सबसे बड़े कार बाजार चीन में बड़ा बदलाव आया है.

चीन सरकार ने नई कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग परमिट देने की सीमा तय कर दी है. इसका मतलब है कि शाओमी को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए सरकारी ऑटोमैटिव ग्रुप कंपनी के साथ समझौता करना होगा. चीन में सरकार ग्राहकों को इलेक्ट्रिक 60,000 युआन (8,440 डॉलर) की रिम्बर्समेंट देती थी.

SU7 की कीमत का ऐलान नहीं

ये स्कीम 2022 में खत्म हो गई थी. Lei ने गुरुवार को एक लॉन्च इवेंट में कहा कि शाओमी का गोल ड्रीम कार बनाना है जो Porsche और टेस्ला जितनी अच्छी हो. गाड़ी के लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने ये बात कही. ये इवेंट चीन के नेशनल कंवेंशन सेंटर में हुआ जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.

इससे पहले Lei ने कहा था कि कंपनी चाहती है कि SU7, परफॉर्मेंस के मामले में Porsche की Taycan Turbo और टेक्नोलॉजी फीचर्स के मामले में टेस्ला की मॉडल S को टक्कर दे. मॉडल S की कीमत 698,900 युआन और Taycan का दाम 898,000 युआन से शुरू है. शाओमी ने अब तक SU7 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT