ADVERTISEMENT

Year Ender 2023: क्रिप्टो घोटाला से लेकर Open AI का बोर्डरूम ड्रामा, ये हैं 5 बड़ी ग्लोबल बिजनेस घटनाएं

क्रिप्टो करेंसी की दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज Binance साल 2023 के खत्म होते होते खुद भी अपना अंत लिख गया.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी03:57 PM IST, 12 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

साल 2023 को दुनिया में कुछ उन घटनाओं के लिए याद रखा जाएगा, जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बायनांस ने जो किया, या फिर ओपन AI का लेटेस्ट ड्रामा हो. इन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया. साल 2023 में वैसे तो कई बड़ी घटनाएं हुई यहां पर हम उनमें से 5 बड़ी घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं, जो छाई रहीं.

ग्लोबल बिजनेस की 5 बड़ी हलचल

1- Binance का CEO दोषी करार

क्रिप्टो करेंसी की दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज Binance साल 2023 के खत्म होते होते खुद भी अपना अंत लिख गया. Binance के फाउंडर चैंगपेंग झाओ को अपने प्लेटफॉर्म पर मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में नाकाम रहने का दोषी पाया गया है. अमेरिकी कोर्ट से दोषी पाए जाने के बाद झाओ ने कंपनी के CEO पद से भी इस्तीफा दे दिया है. Binance ने सरकार को 2.5 बिलियन को जब्त करने और 1.8 बिलियन डॉलर का जुर्माना भरने पर अपनी रजामंदी दी है, यानी कंपनी को कुल 4.3 बिलियन डॉलर भरना होगा.

झाओ को अपनी तरफ से 50 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरना होगा. झाओ को कंपनी में कोई पद नहीं मिलेगा और ना ही वो कंपनी के किसी काम में दखल दे सकेंगे. झाओ पर आरोप है कि उसने अमेरिका के कानूनों का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से अपराधियों के लिए उनके अवैध पैसों की हेराफेरी एक्सचेंज के जरिए करने में आसानी हो गई.

ये भी सामने आया कि झाओ ने झूठमूठ ये दिखाने की कोशिश की कि वो पूरी तरह से कानूनों का पालन कर रहे हैं. झाओ ने साल 2017 में Binance को लॉन्च किया था, लेकिन इसकी कामयाबी होश उड़ा देने वाली रही है, ये सिर्फ 6 महीने में ही दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज बन गया. हालांकि इसका शेयर इस साल गिरा है, बावजूद इसके, रिसर्च फर्म CCData के मुताबिक ये ग्लोबल क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम के आधे पर अपना कब्जा रखता है.

2- अमेरिका में बैंकिंग संकट का खतरा

साल 2023 अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर के इतिहास के कुछ मुश्किल दिनों के तौर पर याद रखा जाएगा. मार्च में अमेरिका में एक के बाद एक दो बैंक डूब गए. सिलिकॉन वैली और फिर सिग्नेचर बैंक ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. इसके बाद मई में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी डूब गया, बाद में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक जेपी मॉर्गन ने खरीद लिया.

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक अमेरिका का 14वां सबसे बड़ा बैंक था, 13 अप्रैल 2023 तक जिसका टोटल एसेट 229 बिलियन डॉलर था और डिपॉजिट 104 बिलियन डॉलर था. मार्च की शुरुआत से ही अमेरिका के क्षेत्रीय बैंकिंग सेक्टर में सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद से दिक्कतें शुरू हो गईं थीं.

सिर्फ दो महीने में ही चार सबसे बड़े बैंक फेल्योर में से तीन इस दौरान हुए. फर्स्ट रिपब्लिक, सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक अमेरिका के इतिहास में डूबने वाले दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के सबसे बड़े बैंक फेल्योर हैं. नंबर एक पर है वॉशिंगटन म्यूचुअल, जो कि 2008 की मंदी के दौरान डूबा था, जिसे बाद जे पी मॉर्गन ने ही खरीद लिया था.

3- ट्विटर का नाम बदलकर X हुआ

जुलाई 2023 के अंत में एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया. मस्क ने ट्विटर को 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद मस्क ने कई सारे बड़े बदलाव किए. ट्विटर ने इसी साल भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च किया, यानी जिन्हें ब्लू टिक चाहिए उन्हें हर महीने 900 रुपये देने होंगे, वेब ब्राउजर के लिए ये चार्ज 650 रुपये है.

हालांकि भारत से पहले दुनिया के कई देशों के लिए ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन मॉडल साल 2022 में ही लॉन्च कर दिया था. मजे की बात ये है कि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा गया था, लेकिन अब इसकी वैल्यू उस भाव से आधी हो चुकी है. मस्क ने कंपनी के खर्चों में कटौती के नाम पर ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ही 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.

4- रूपर्ट मर्डोक ने छोड़ा फॉक्स चेयरमैन का पद

इस साल मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि वो दोनों कंपनियों के चेयरमैन एमिरेटस अब भी हैं. अब मर्डोक की जगह उनके बेटे लाचलान मर्डोक न्यूज कॉर्प के चेयरमैन बनाए गए हैं.

मर्डोक ने 1950 के दशक में मीडिया कारोबार में कदम रखा था. उन्होंने एक छोटे ऑस्ट्रेलियाई अखबार के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1985 में वो एक बड़े हॉलीवुड प्रोड्यूसर बन गए, जब उन्होंने मेरविन डेविस से 600 मिलियन डॉलर में 20th Century Fox को खरीदी.

1986 में उन्होंने टेलीविजन बिजनेस में कदम रखा. कई अमेरिकी टेलीविजन चैनलों को खरीदा और फॉक्स ब्रॉडकास्टिंग की शुरुआत की. 1996 में मर्डोक ने फॉक्स न्यूज लॉन्च किया. ये बहुत तेजी से अमेरिका में नंबर वन केबल न्यूज चैनल बन गया. उनके वेंचर्स में फॉक्स न्यूज, वॉल स्ट्रीट जरनल, द न्यूयॉर्क पोस्ट शामिल हैं.

5- Open AI में ड्रामा

साल के आखिरी महीनों में Open AI काफी चर्चा में रही. पहले कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन को कंपनी के बोर्ड ने हटा दिया, कंपनी के को फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद उनकी जगह पर मीरा मुराती को अंतरिम CEO की कमान सौंपी गई, फिर उनको भी हटाकर एमेट शियर को कंपनी का अंतरिम CEO बनाया गया. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने सैम ऑल्टमैन को कंपनी में जॉब ऑफर किया. दूसरी तरफ Open AI कर्मचारी बोर्ड के इस फैसले से काफी नाराज थे, उन्होंने सैम को निकाले जाने का जमकर विरोध किया. और बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सामूहिक इस्तीफे की धमकी दे दी, जिसकी वजह से बोर्ड को अपना फैसला बदलना पड़ा और सैम ऑल्टमैन की Open AI में वापसी हो गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT