ADVERTISEMENT

Year Ender 2024: ये हैं 2024 के टॉप 8 IPO, निवेशकों के लिए बने जैकपॉट, 2 से 3 गुना तक बढ़ गए पैसे

26 नवंबर 2024 तक 75 नए शेयर लिस्ट हो चुके थे. इनमें से 8 आईपीओ (IPO) ऐसे रहे जिन्होंने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यहां हम उन्हीं की बात करने वाले हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:54 PM IST, 07 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

साल 2024 IPO के लिहाज से बेहद हलचल भरा रहा है. 26 नवंबर 2024 तक 75 नए शेयर लिस्ट हो चुके थे. इन 75 में से 21 का रिटर्न IPO प्राइस की तुलना में 50 फीसदी से 275 फीसदी तक रहा है. इनमें से 8 शेयर तो मल्टीबैगर साबित हो चुके हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. दरअसल इन 8 IPO के रिटर्न का आंकड़ा 100 से 274 फीसदी तक है. 75 में से कुल 52 IPO यानी 69 फीसदी का रिटर्न पॉजिटिव रहा है, जबकि 23 यानी 31 फीसदी IPO में निवेशक अब तक नुकसान में नजर आ रहे हैं. हम आपको यहां उन 8 IPO की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 

1. ज्योति CNC ऑटोमेशन

लिस्टिंग डेट : 16 जनवरी, 2024

रिटर्न : 274%

ज्योति CNC ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का IPO 16 जनवरी 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 331 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 433 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 30.86 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक 1240 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 274 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

2. KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन

लिस्टिंग डेट : 3 अक्टूबर, 2024

रिटर्न : 250%

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन (KRN Heat Exchanger and Refrigeration) का IPO 3 अक्टूबर 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 220 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 478.45 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 117.48 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक 775 रुपये के आसपास चल रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 250 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. 

3. प्लैटिनम इंडस्‍ट्रीज

लिस्टिंग डेट : 5 मार्च, 2024

रिटर्न : 152%

प्लैटिनम इंडस्‍ट्रीज (Platinum Industries) का IPO 5 मार्च 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 171 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 220.90 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 29.18 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक 430 रुपये के आसपास चल रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 152 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

4. भारती हेक्साकॉम

लिस्टिंग डेट : 12 अप्रैल, 2024

रिटर्न : 140%

भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का IPO 12 अप्रैल 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 570 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 813.75 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 42.76 फीसदी रिटर्न दिया. अभी इस स्‍टॉक का भाव 1375 रुपये के आसपास है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 140 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

5. प्रीमियर एनर्जी

लिस्टिंग डेट : 3 सितंबर, 2024

रिटर्न : 175%

प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies Limited) का IPO 3 सितंबर 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 450 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 839.65 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 86.59 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक करीब 1,240 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 175 फीसदी मजबूत हो चुका है.

6. ओरिएंट टेक्नोलॉजीज 

लिस्टिंग डेट : 28 अगस्‍त, 2024

रिटर्न : 100%

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज (Orient Technologies) का IPO 28 अगस्‍त 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 206 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 304.45 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 47.79 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक करीब 400 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी IPO प्राइस से करीब 100 फीसदी मजबूत हो चुका है.

7. गाला प्रिसीजन इंजीनियरिंग

लिस्टिंग डेट : 9 सितंबर, 2024

रिटर्न : 100%

गाला प्रिसीजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) का IPO 9 सितंबर 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 529 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 787.05 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 48.78 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक करीब 1,020 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 100 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

8. JG केमिकल्स

लिस्टिंग डेट : 13 मार्च, 2024

रिटर्न : 103%

जेजी केमिकल्स (JG Chemicals Limited) का IPO 13 मार्च, 2024 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 221 रुपये था, जबकि यह स्‍टॉक लिस्टिंग डे पर 185 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्‍टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में निगेटिव 16 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्‍टॉक करीब 435 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 103 फीसदी मजबूत हो चुका है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT