ADVERTISEMENT

JC फ्लावर्स ARC-एस्सेल ग्रुप के लोन सेटलमेंट पर यस बैंक की सफाई, कहा मोलभाव में कोई लेना-देना नहीं

यस बैंक के मुताबिक JC फ्लावर ARC के साथ उसका संबंध सिर्फ 9.9% शेयरहोल्डिंग तक ही सीमित है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:37 PM IST, 04 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

यस बैंक (Yes Bank Ltd.) ने सोमवार को JC फ्लावर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन (JC Flowers ARC) द्वारा एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के साथ हुए लोन सेटलमेंट (Loan Settlement) पर सफाई जारी की है. बैंक ने ये साफ किया कि JC फ्वालर्स ARC को लोन पोर्टफोलियो बेचने के बाद इस लोन के सेटलमेंट या मोलभाव में यस बैंक की कोई भूमिका नहीं है.

बैंक ने सफाई में क्या कहा?

बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 'बैंक ये साफ करता है कि JC फ्लावर्स ARC को दिसंबर 2022 में लोन पोर्टफोलियो बेचने के बाद बैंक की लोन से संबंधित बातचीत या मोलभाव में कोई भूमिका नहीं है.'

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये खबरें थीं कि JC फ्लावर्स ARC और सुभाष चंद्रा के बीच बकाए लोन का सेटलमेंट हुआ है. ये डील 6,500 करोड़ रुपये के बकाए लोन में 75% हेयरकट के साथ की गई है यानी सुभाष चंद्रा को अब सिर्फ 1,500 करोड़ रुपये चुकाने होंगे.

यस बैंक ने कहा कि JC फ्लावर ARC के साथ उसका संबंध सिर्फ 9.9% शेयरहोल्डिंग तक ही सीमित है. दिसंबर 2022 में, यस बैंक ने JC फ्लावर्स ARC को अपना 48,000 करोड़ रुपये का स्ट्रेस्ड एसेट लोन पोर्टफोलियो बेचा था. ये 1 अप्रैल 2022 और 30 नवंबर 2022 के बीच सारी रिकवरी को एडजस्ट करने के बाद 15:85 स्ट्रक्चर के तहत किया गया था.

यस बैंक ने डिश TV के शेयरों को किया था ट्रांसफर

नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) सेल के तहत, यस बैंक ने डिश TV इंडिया के 44.54 करोड़ शेयर JC फ्लावर्स ARC को ट्रांसफर किए थे. इसमें दूसरी कंपनियां भी शामिल थीं, जैसे वडराज सीमेंट, रोजा पावर सप्लाई, एशियन होटल्स (नॉर्थ) लिमिटेड.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT