ADVERTISEMENT

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने जुटाए $350 मिलियन, मोतीलाल ओसवाल, अभिषेक बच्चन और सचिन तेंदुलकर ने किया इन्वेस्ट

इस साल, कंपनी ने पहले ही $1 बिलियन का फंड जुटा लिया है, जिससे इसका वैल्यूएशन $3.6 बिलियन से बढ़कर $5 बिलियन हो गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:58 PM IST, 22 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) ने घरेलू फंडिंग राउंड में $350 मिलियन जुटाए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. इस साल कंपनी ने तीसरी बार पूंजी जुटाई है.

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया कि इस राउंड में इंडियन हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स, फैमिली ऑफिस और बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने निवेश किया है. मोतीलाल ओसवाल के प्राइवेट वेल्थ डिवीजन ने इस इश्यू का नेतृत्व किया. इस बार निवेश करने वाले अन्य लोगों में रामदेव अग्रवाल, अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, मैनकाइंड फार्मा फैमिली ऑफिस, तापड़िया फैमिली ऑफिस, RP संजीव गोयनका ग्रुप आदि शामिल हैं.

इस साल, कंपनी ने पहले ही $1 बिलियन का फंड जुटा लिया है, जिससे इसका वैल्यूएशन $3.6 बिलियन से बढ़कर $5 बिलियन हो गया है. NDTV प्रॉफिट ने पिछले सप्ताह बताया था कि कंपनी का लक्ष्य HNI और फैमिली ऑफिस से $300 मिलियन जुटाना है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

फंडरेज का इस्तेमाल भारत के दस नए शहरों में विस्तार करने के लिए किया जायेगा. कंपनी अपने मौजूदा मार्केट में भी दोगुना करने के लिए निवेश करेगी. कंपनी बिक्री में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा करना चाहती है.

जेप्टो वर्तमान में अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को 350 स्टोर से बढ़ाकर 700 स्टोर कर रहा है, जिसमें मैच्योर स्टोर से मिलने वाले पैसे को फिर से बिजनेस में निवेश किया जा रहा है.

नए निवेश से कंपनी अपने स्टोर की संख्या को 700 से भी अधिक बढ़ा सकती है, क्योंकि मौजूदा स्विगी इंस्टामार्ट और जोमैटो के ब्लिंकिट के साथ-साथ बिगबास्केट नाउ और फ्लिपकार्ट के मिनट्स जैसे नए प्लेयर्स से नई तेजी आई है.

कंपनी IPO लाने की तरफ भी बढ़ रही है. जेप्टो ने पहले कहा था कि कंपनी 2025 की शुरुआत में पब्लिक हो जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT