ADVERTISEMENT

Zomato ने केवल प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर ग्राहकों से 8 महीने में कमा लिए 83 करोड़ रुपये

कंपनी ने पिछले साल अगस्त से मार्च तक बतौर प्लेटफॉर्म फीस, ग्राहकों से 83 करोड़ रुपये जुटाए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:06 PM IST, 05 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो (Zomato) ने पिछसे साल अगस्त (August 2023) से इस साल के मार्च (March 2024) तक ऑनलाइन ऑर्डर पर बतौर प्लेटफॉर्म फीस,, बंपर कमाई की है.

6 रुपये प्रति ऑर्डर के हिसाब से कंपनी ने ग्राहकों से कुल 83 करोड़ रुपये कमाए. कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.

कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि उन्हें देर रात के सबसे ज्यादा ऑर्डर दिल्ली-NCR से आए, जबकि सुबह नाश्ते के अधिकतर ऑर्डर बेंगलुरू से मिले.

प्लेटफॉर्म फीस के पीछे 3 वजह

कंपनी ने पिछले साल की दूसरी तिमाही यानी अगस्त से 2 रुपये प्रति ऑनलाइन ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस लगाने की घोषणा की थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 6 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया.

प्लेटफॉर्म फीस लगाने के पीछे कंपनी ने 3 कारण बताए.

  • एडजस्‍टेड रेवेन्‍यू बढ़ाना

  • रेस्तरां कमीशन दरों में बढ़ोतरी और

  • एड-मॉनेटेजाइजेशन में सुधार

हाल ही में 15 जुलाई को जोमैटो और स्विगी दोनों ही फूड एग्रीगेटर्स ने ऑनलाइन ऑर्डर्स पर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई थी, जहां एक तरफ जोमैटो ने फीस 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ स्विगी ने इसे 7 रुपये कर दिया है.

मुनाफे के बाद शिखर पर शेयर

2 अगस्त को जारी नतीजों के मुताबिक FY25 की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 45% बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 175 करोड़ रुपये था.

नतीजों से पहले जहां शेयर 237 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, उसमें बंपर उछाल देखा गया. शुक्रवार को ये 262 रुपये के हाई पर चला गया था. हालांकि सोमवार को बाजार में कोहराम के बीच इसमें गिरावट देखी गई.

प्‍लेटफॉर्म फीस लगाने के फैसले को कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी बढ़ाने के साधन के तौर पर देखा जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT