ADVERTISEMENT

जोमैटो ने क्‍यों खेला बड़ा दांव? ₹15,000 करोड़ के सेगमेंट्स पर है निगाहें... पर वजहें और भी हैं! पढ़ें पूरा एनालिसि‍स

मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्‍टर में फिल्‍म और लाइव इवेंट, दो ऐसे सेगमेंट हैं, जो काफी तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी09:16 AM IST, 23 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कोविड महामारी के दौर के बाद मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री काफी तेजी से बढ़ी है. अर्न्‍स्‍ट एंड यंग (E&Y) और FICCI की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में इसके 2.6 लाख करोड़ और 2026 में 3.1 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्‍मीद है. इस तेज ग्रोथ में फिल्‍म और लाइव इवेंट सेगमेंट की अच्‍छी-खासी भागीदारी रहने वाली है.

निश्चित तौर पर जोमैटो (Zomato) की नजर भी इन दोनों ही सेगमेंट्स के ग्रोथ पर रही होगी, तभी तो इधर सिंगापुर की फिनटेक कंपनी 'एंटफिन' ने जोमैटो से एग्जिट लिया और महज दो दिन के भीतर एक नई डील में भारतीय फिनटेक कंपनी 'पेटीएम' की एंट्री हो गई.

फूड से ग्रॉसरी और ऑनलाइन टिकटिंग के कारोबार में एंट्री करने वाली कंपनी जोमैटो ने इस बड़ी डील के तहत 2,048 करोड़ रुपये में पेटीएम से मूवी टिकटिंग और लाइव इवेंट टिकटिंग के कारोबार का अधिग्रहण कर लिया.

जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्‍डर्स के नाम जारी लेटर में बताया है कि कंपनी कुछ हफ्ते में 'डिस्ट्रिक्‍ट' नाम से नया ऐप लॉन्‍च करेगी. हालांकि अगले 12 महीने तक के ट्रांजीशन पीरियड में पेटीएम(PAYtm) के प्‍लेटफार्म्‍स पर भी सर्विसेज एवलेबल रहेंगी.

₹15,000 करोड़+ के सेगमेंट्स पर नजर

मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्‍टर में फिल्‍म और लाइव इवेंट, दो ऐसे सेगमेंट हैं, जो तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. E&Y की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍मों का कारोबार इस साल यानी 2024 में 20,700 करोड़ रुपये, जबकि 2026 में करीब 23,800 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्‍मीद है.

वहीं लाइव इवेंट्स कारोबार जो 2022 में 7,300 करोड़ रुपये के करीब था, वो 2023 में 20% की ग्रोथ के साथ कोविड-पूर्व के स्‍तरों को पार करते हुए 8,800 करोड़ रुपये जा पहुंचा. इस साल (2024 में) इस सेगमेंट के 10,700 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्‍मीद है.

20%
की दर से बढ़ रहा है लाइव इवेंट सेगमेंट

अब बात करते हैं, फिल्‍मों के ऑनलाइन टिकटिंग की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म सेगमेंट के 20,700 करोड़ रुपये के कारोबार में ऑनलाइन मूवी टिकटिंग की हिस्‍सेदारी अनुमानित तौर पर करीब 4,500 करोड़ रुपये रहने की उम्‍मीद है, जो कि एक साल पहले ये 4,000 करोड़ रुपये के करीब रही थी.

अब लाइव इवेंट्स और ऑनलाइन मूवी टिकटिंग को जोड़ दें तो दोनों सेगमेंट्स का कारोबार इस साल 15,200 करोड़ रुपये के करीब रहने की उम्‍मीद है, जबकि साल 2026 तक 21,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचने की संभावना है. जाहिर तौर पर पेटीएम संग ताजा डील के बाद जोमैटो भी इसमें हिस्‍सेदार होने वाला है.

बिजनेसेज में बढ़िया पोटेंशियल 

दीपिंदर गोयल ने उम्‍मीद जताई कि अधिग्रहण पूरा होने के बाद पहला पूर्ण वित्त वर्ष 2026 के आधार पर आज हमारे पास जो बिजनेसेज हैं, उनका कारोबार 10,000 करोड़ रुपये पहुंच सकता है.

उन्‍होंने कहा, 'प्रॉफिटैबिलिटी के मामले में शॉर्ट टर्म में उम्‍मीद है कि गोइंग-आउट बिजनेस एडजस्‍टेड EBITDA आधार पर ब्रेक-ईवन के करीब बना रहेगा. वहीं मिड टर्म और लॉन्‍ग टर्म में इस बिजनेस में GOV के प्रतिशत के रूप में 4-5% एडजस्‍टेड EBITDA मार्जिन देने की क्षमता है.'

ऑनलाइन टिकटिंग में नया नहीं है जोमैटो

मील्‍स से मूवीज की ओर बढ़ रही जोमैटो, ऑनलाइन टिकटिंग में कोई नई प्‍लेयर नहीं है. इस क्षेत्र में कंपनी को 1 साल से ज्‍यादा का अनुभव है. जोमैटो 2023 से ही देश के 8 शहरों में 'जोमालैंड' नाम से ग्रैंड फूड एंड एंटरटेनमेंट कार्निवाल करा रही है, जिसमें लोग रेस्टोंरेट, गेम्स और लाइव परफार्मेंस का आनंद लेते हैं.

इसके टिकट जोमैटो के मूल ऐप पर एवलेबल होते हैं. स्क्रीन पर डिलीवरी और डाइनिंग ऑप्शन के बगल में 'लाइव' पर क्लिक कर बुकिंग की जाती है. जोमालैंड के अलावा तमाम तरह के फेस्टिवल्स, कार्निवाल्स और इवेंट्स के टिकट बुकिंग की सर्विस भी जोमैटो देता आ रहा है. अब इसमें एक नया अध्‍याय जुड़ने जा रहा है.

बुक माय शो का दबदबा, कैसी चुनौती?

फिलहाल ऑनलाइन टिकटिंग कारोबार में बुक माय शो का दबदबा है. दोनों ही सेगमेंट में ये एक मजबूत प्‍लेयर है. आने वाले समय में जोमैटो की टक्‍कर इसी से होने वाली है. मल्टीप्लेक्स के लिए करीब 65% टिकट बुकिंग ऑनलाइन होती है और बुकमायशो और पेटीएम जैसे एग्रीगेटर मिलकर इसका 85-90% हथिया लेते हैं.

आंकड़ों पर नजर डालें तो मूवी सेगमेंट में ऑनलाइन बुकिंग में 73% हिस्‍सेदारी बुक माय शो की है. बिग सिनेमा, INOX, सिनेपॉलिस, PVR, कार्निवाल, Wave, मिराज जैसे मल्‍टीप्‍लेक्‍स की वेबसाइट्स के खाते में 12% मार्केट शेयर है, जबकि पेटीएम के पास महज 10% हिस्‍सेदारी है.

हालांकि इवेंट्स की बात करें तो यहां मामला टक्‍कर का है. इस सेगमेंट में 50% मार्केट शेयर रखने वाले बुक माय शो को 42% मार्केट शेयर के साथ पेटीएम कड़ी चुनौती देता है. जोमैटो के पास पहले से इसमें 3% हिस्‍सेदारी है. यानी नए स्‍ट्रक्‍चर में अब जोमैटो के पास 45% हिस्‍सेदारी होगी और कम से कम इस सेगमेंट में तो बुक माय शो को इससे अच्‍छी टक्‍कर मिलेगी.

ऑनलाइन टिकटिंग बिजनेस स्ट्रक्चर

ताजा सौदे के तहत, जोमैटो 1,264.6 करोड़ रुपये में ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OTPL) का पूर्ण अधिग्रहण करेगी, जो मूवी टिकटिंग का कारोबार करती है, जबकि 783.8 करोड़ रुपये में वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (WEPL) को खरीदेगी, जो इवेंट टिकटिंग का कारोबार करती है.

23 नवंबर, 2007 को शुरू हुई OTPL, मूवी टिकट और अन्य सर्विसेज के बिजनेस में है. FY24 में इसका कारोबार 13.14 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, 21 दिसंबर, 2015 को शुरू हुई WEPL इवेंट्स के टिकट और अन्य सर्विसेज के कारोबार में है. FY24 में इसका कारोबार 236.03 करोड़ रुपये रहा था.

पेटीएम ने अपना मूवी टिकटिंग व्यवसाय इन-हाउस ही बनाया और साल 2017 और 2018 के बीच 2.68 बिलियन रुपये में इनसाइडर और टिकटन्यू का अधिग्रहण किया.

जोमैटो का मानना ​​है कि ये डील उसे ग्राहकों के लिए ज्यादा प्रासंगिक बनाता है और बिजनेस को एक नए ऐप में बदलने का अवसर देता है.

दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कहा, 'हम जल्द 'डिस्ट्रिक्ट' लॉन्च करने जा रहे हैं, जो ग्राहकों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, जब भी वे बाहर निकलने की सोचें, चाहे वो डाइनिंग हो, मूवीज हो या फिर इवेंट्स.'

जोमैटो का गो-आउट बिजनेस कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फैल जाएगा. इसका मौजूदा गो-आउट बिजनेस (डाइनिंग-आउट + इवेंट टिकटिंग) जोमैटो ऐप पर चलता रहेगा, जबकि पेटीएम से लिया गया 'मूवी, स्पोर्ट्स और इवेंट टिकटिंग का बिजनेस' इनसाइडर और टिकटन्यू ऐप के साथ 12 महीने तक पेटीएम ऐप पर भी चलता रहेगा. ताकि यूजर्स और मर्चेंट पार्टनर्स को सहज और बेरोकटोक एक्सपीरियंस मिलता रहे.
दीपिंदर गोयल, फाउंडर और CEO, जोमैटो

देखा जाए तो ताजा सौदा, पेटीएम और जोमैटो, दोनों के लिए 'विन-विन डील' है. पेटीएम के पास उसकी वित्तीय हालत सुधारने के लिए एक बड़ी राशि होगी, जबकि जोमैटो के पास इंडस्‍ट्री ग्रोथ को भुनाते हुए ऑनलाइन टिकटिंग सेगमेंट में दबदबा बनाने का मौका.

(First Published on 09:51 PM IST, 22 Aug 2024)

(Sources: E&Y Report, Zomato CEO Letter to Shareholders, FICCI Report, Bloomberg, PTI, Market Data Forecast, Statista, NASSCOM, Mordor Intelligence)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT