ADVERTISEMENT

Zomato ने बदला कंपनी का नाम, अब Eternal से मिलेगी पहचान; चारों कोर बिजनेस के लिए होंगे अलग-अलग CEOs

पिछले साल पब्लिक हुई इस कंपनी ने अपने कोर बिजनेस यूनिट्स के प्रबंधन के लिए CEOs यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति कर रही है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी05:28 PM IST, 06 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato), अपना नाम बदलने जा रही है. कंपनी अपना नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड रखने वाली है. पिछले साल पब्लिक हुई इस कंपनी ने अपने कोर बिजनेस यूनिट्स के प्रबंधन के लिए CEOs यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति कर रही है.

स्‍पष्‍ट कर दें कि फूड डिलीवरी बिजनेस और ऐप का नाम जोमैटो ही रहने वाला है. एक तरह से केवल पैरेंट कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर इटरनल होने वाला है. इसे आप गूगल और फेसबुक के उदाहरण से समझ सकते हैं.

  • गूगल ने 2 अक्टूबर, 2015 को अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर अल्फाबेट (Alphabet Inc.) कर लिया था. अब अल्फाबेट पैरेंट कंपनी है और गूगल, एंड्रायड, यू-ट्यूब इसके प्रमुख वर्टिकल्स या बिजनेस यूनिट्स हैं और हर बिजनेस यूनिट के अलग-अलग CEO हैं.

  • इसी तरह फेसबुक ने 29 अक्टूबर, 2021 को अपनी मूल कंपनी का नाम बदलकर मेटा (Meta Inc.) कर लिया था. अब मेटा पैरेंट कंपनी है और फेसबुक, इंट्राग्राम और व्हाट्सऐप इसके प्रमुख वर्टिकल्स या बिजनेस यूनिट्स हैं और हर बिजनेस यूनिट के अलग-अलग CEO हैं.

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने बताया कि बोर्ड ने आज कंपनी का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्‍डर्स से भी बदलाव के समर्थन की उम्‍मीद है. रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद हमारी कॉरपोरेट वेबसाइट zomato.com भी बदल कर eternal.com हो जाएगी. उन्‍होंने बताया कि इटरनल (Eternal) में 4 बिजनेस वर्टिकल्स होंगे- जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्‍योर.

ढाई साल पहले से चर्चा

जोमैटो का नाम बदलकर इटरनल करने को लेकर अगस्त 2022 में पहली बार खबरें सामने आई थी, तब कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया था. हालांकि गोयल ने तब ये स्‍वीकार किया था कि कंपनी भविष्‍या में ऐसा प्‍लान कर रही है. करीब ढाई साल बाद खुद उन्‍होंने ही इसकी आधिकारिक घोषणा की.

एंट ग्रुप कंपनी, टेमासेक होल्डिंग्स और गोल्डमैन सैक्स ग्रुप द्वारा वित्तपोषित कंपनी जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी कम से कम चार व्यवसायों के लिए CEOs नियुक्त करेगी.

सुपर टीम के रूप में काम करेंगे

गोयल ने कर्मचारियों के साथ शेयर किए नोट में लिखा, 'हम एक ऐसी कंपनी से आगे बढ़ रहे हैं, जहां मैं CEO था, जहां हमारे चारों बिजनेस को चलाने वाले कई CEO होंगे, सभी एक-दूसरे के सहकर्मी की तरह काम करेंगे. एक बड़े और निर्बाध कंपनी के निर्माण की दिशा में एक-दूसरे के साथ सुपर-टीम के रूप में काम करेंगे.'

उन्‍होंने कहा, 'किसी भी कंपनी में कई महत्वपूर्ण पल होते हैं, मुझे उम्मीद है कि ये पल भविष्य में हमारी यात्रा में खास स्थान रखेगा.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT