फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने 18 मई से भारत में बहुप्रतीक्षित फोन 3310 भारत में मिलने लगेगा. लोगों ने इसका भरपूर स्वागत किया और अब जब यह बाजार में बिक्री के लिए पेश होने जा रहा है, तो ट्विटर इसके दीवाने हुए जा रहे हैं. वैसे बता दें कि यह चार नए रंगों में मिलेगा- लाल, पीला, गहरा नीला और स्लेटी. इसकी कीमत 3310 रुपये रहेगी. फोन के बारे में खास यह है कि इसकी बैटरी 30 दिनों यानी एक महीने तक चल सकती है.
आइए एक नजर में देखें कि लोग इस फोन को लेकर कैसे कैसे ट्वीट और पोस्ट कर रहे हैं. कुछ पोस्ट चुलबुली हैं और कुछ थोड़ा.... हम्मम.. आप खुद ही पढ़ लीजिए.
एक यूजर ने कहा- यदि खुद को रैंसमवेयर से बचानाहै तो नोकिया 3310 इस्तेमाल करें.
एक यूजर ने कहा कि नोकिया 3310 का पुराना लुक ज्यादा बढ़िया था. वह क्लीन था और सिंपल था. यह अच्छा है लेकिन थोड़ा भौंडा सा है, यदि पिछले वाले से कंपेयर करें तो.
एक अन्य यूजर ने लिखा- बच्चों को चाहिए- सैमसंग, वयस्क को चाहिए- आईफोन7, दिव्यपुरुष- नोकिया 3310
एक अन्य यूजर ने लिखा- नए नोकिया 3310 के लिए कितने रीट्वीट्स! 10 दिन में 3310 रीट्वीट्स कैसा आइडिया है?
Yo @nokiamobile How many retweets for a new Nokia 3310?
How about 3310 retweets in 10 days?— Wasim Shaikh (@wasim_says) May 16, 2017
हालांकि चूंकि यह फोन 2जी है इसलिए कुछ लोगों ने इसे वर्तमान समय के हिसाब से मुफीद नहीं बताया. एक यूजर ने यह कहा-
भीम ऐप लैस यह फोन 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आ रहा है. फीचर्स भले ही इसके आपको आज के किसी भी महंगे एंड्रॉयड फोन के मुकाबले खास न लगें लेकिन इसकी 'ऐतिहासिक' वैल्यू के चलते लोगों का इससे जुड़ाव भी बहुत है.