ADVERTISEMENT

सस्ता हवाई सफर : अब इन्डिगो ने पेश की सिर्फ 806 रुपये की टिकट

इन्डिगो ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि उनकी इस पेशकश के तहत 13 से 15 जनवरी के बीच टिकटों की बुकिंग कराई जा सकेगी, और यह 3 फरवरी, 2016 से 12 अप्रैल, 2016 के बीच किए जाने वाले हवाई सफर के लिए लागू होगी।
NDTV Profit हिंदीReported by NDTV Profit Team, Translated by Vivek Rastogi
NDTV Profit हिंदी04:33 PM IST, 13 Jan 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की सबसे बड़ी घरेलू विमानन सेवा इन्डिगो (IndiGo) ने भी कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमोशनल स्कीम लॉन्च कर दी है, जिसके तहत सिर्फ 806 रुपये (सब कुछ शामिल) में भी घरेलू हवाई सफर मुमकिन होगा। इन्डिगो ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि उनकी इस पेशकश के तहत 13 से 15 जनवरी के बीच टिकटों की बुकिंग कराई जा सकेगी, और यह 3 फरवरी, 2016 से 12 अप्रैल, 2016 के बीच किए जाने वाले हवाई सफर के लिए लागू होगी।

पिछले कुछ दिनों में कई एयरलाइन कंपनियों ने ज़्यादा से ज़्यादा यात्रियों को लुभाने के लिए इसी तरह की प्रमोशनल स्कीम लॉन्च की हैं। वैसे, हवाई ईंधन की कीमतों में आई ज़ोरदार गिरावट के बूते कंपनियां इस तरह की सस्ते किराये की पेशकश कर पाई हैं।

हाल ही में बजट कैरियर कहलाने वाली गोएयर (GoAir) ने अपनी प्रमोशनल ऑफर के तहत सिर्फ 601 रुपये (मात्र बेस फेयर तथा फ्यूल सरचार्ज) का किराया पेश किया था। स्पाइसजेट ने भी 'न्यू ईयर सेल' के तहत सिर्फ 716 रुपये (कर अतिरिक्त) की हवाई टिकट पेश की थी। सस्ती एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने भी 'मैसिव न्यू ईयर सेल' के तहत सिर्फ 899 रुपये (सब कुछ शामिल) में टिकट पेश किया था।

वैसे, इस तरह की प्रमोशनल स्कीमों की बदौलत भारतीय आकाश में यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि पिछले साल के पहले 11 महीनों (जनवरी से नवंबर) के दौरान घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने लगभग छह करोड़ 10 लाख यात्रियों को लेकर उड़ान भरी, जो उससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी ज़्यादा है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT