ADVERTISEMENT

पतंजलि फूड्स ने दी शेयरहोल्डर्स को सौगात, 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का हुआ ऐलान

ये बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में दिए जाएंगे, यानी हर शेयरधारक को अपने दो शेयर के बदले एक नए इक्विटी शेयर मुफ्त मिलेंगे, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये होगी.
NDTV Profit हिंदीशुभम तिवारी
NDTV Profit हिंदी01:59 PM IST, 17 Jul 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd.) ने अपने दो लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को पहली बार बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. ये बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में दिए जाएंगे, यानी हर शेयरधारक को अपने दो शेयर के बदले एक नए इक्विटी शेयर मुफ्त मिलेंगे, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये होगी.

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि, बोनस शेयर के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने की 'रिकॉर्ड डेट' जल्द घोषित की जाएगी. बोनस शेयर 16 सितंबर, 2025 तक क्रेडिट कर दिए जाएंगे.

शेयर में उछाल, सातवें दिन भी तेजी

पतंजलि फूड्स का शेयर लगातार सातवें दिन बढ़त में रहा. सोमवार देर रात बोर्ड मीटिंग की खबर के बाद से शेयर की कीमत में 11.4% का उछाल आया है. पिछले 12 महीनों में शेयर 20% और इस साल अब तक 5% चढ़ा है. गुरुवार को ट्रेडिंग वॉल्यूम 30 दिन के औसत का 2.8 गुना रहा. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 77 पर है, जो दिखाता है कि शेयर ओवरबॉट जोन में पहुंच गया है.

क्या होता है बोनस इश्यू?

बोनस इश्यू में कंपनी अपने एलिजिबल (पात्र) शेयरधारकों को मुफ्त शेयर देती है. एक्स-डेट (ex-date) पर शेयर की कीमत बोनस अनुपात के हिसाब से कम हो जाती है, लेकिन शेयरधारकों की कुल होल्डिंग वैल्यू पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.

विश्लेषकों की राय पॉजिटिव

ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, पतंजलि फूड्स को ट्रैक करने वाले सभी चार विश्लेषकों ने शेयर पर 'Buy' की सलाह दी है. विश्लेषकों का औसत 12 महीने का प्राइस टारगेट 2,101 रुपये है, जो मौजूदा कीमत से 13% की बढ़त की संभावना को दिखाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT