ADVERTISEMENT

Paytm Payments Bank को भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के रूप में काम करने की मिली मंजूरी

इससे पहले पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) आरबीआई (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत बिल पेमेंट की सेवाएं दे रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:50 PM IST, 17 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट ( Bharat Bill Payment Operating Unit) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है. भारत बिल भुगतान प्रणाल पेमेंट सिस्टम (Bharat Bill Payment System) यानी  बीबीपीएस (BBPS) के तहत भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट यानी बीबीपीओयू (BBPOU) को बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, लोन चुकाने, फास्टैग रिचार्ज, एजुकेशन फीस, क्रेडिट कार्ड बिल और मुंसिपल टैक्स पेमेंट करने की सुविधा देने की इजाजत मिलती है.

बीबीपीएस (BBPS) का स्वामित्व भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) के पास है. अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) आरबीआई (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत इस तरह की सेवाएं दे रहा था.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ''पीपीबीएल को भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (Payment and Settlement Systems Act 2007) के तहत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए आरबीआई से अंतिम मंजूरी मिल गई है.''

देश की डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) का दिसंबर, 2022 में लोन डिसबर्समेंट (Loan Disbursement) चार गुना हो गया. पेटीएम को ऑपरेट करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने दिसंबर 2022 में 3,665 करोड़ रुपये मूल्य के 37 लाख लोन वितरित किए. यह सालाना आधार पर 330 प्रतिशत अधिक है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT