बाजार में जल्द ही एक नई ऑई ड्रॉप आने वाली है जिसके इस्तेमाल से चश्मा हट सकता है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एक नई आई ड्रॉप को मंजूरी दे दी है. मुंबई बेस्ड एन्टोड फार्मास्युटिकल्स (Entod Pharmaceuticals) ने 'प्रेसवू आई ड्रॉप' (PresVu eye drops) के लिए अंतिम मंजूरी की घोषणा की है.
मुंबई स्थित कंपनी ने मंगलवार को कहा कि प्रेसवू आई ड्रॉप के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है और वो अक्टूबर के पहले सप्ताह में इस प्रोडक्ट को घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है.
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने सबसे पहले इस प्रोडक्ट की सिफारिश की जिसके बाद ENTOD फार्मास्यूटिकल्स को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अंतिम मंजूरी मिल गई है.
एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स ने प्रेसबायोपिया के इलाज के लिए प्रेसवू आई ड्रॉप्स डेवलप की है. प्रेसबायोपिया से दुनियाभर में लगभग 1.09 बिलियन से 1.80 बिलियन लोग प्रभावित हैं. प्रेसबायोपिया उम्र बढ़ने के साथ (40 के बाद) स्वाभाविक रूप से होता है, जिससे पास की चीजों को ध्यान से देखने में कठिनाई होती है.
एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स के CEO निखिल के मसुरकर ने बताया कि DGCI से ये अप्रूवल भारत में आंख के देखभाल में क्रांति लाने के हमारे मिशन में मील का पत्थर है. प्रेस्वू केवल एक प्रोडक्ट नहीं है, ये एक ऐसा समाधान है जो लाखों लोगों को विजुअल स्वतंत्रता देते हुए उनके जीवन को बेहतर बना सकता है.' प्रेसबायोपिया में ये स्थिति उम्र बढ़ने के साथ स्वाभाविक रूप से होती है, जब आंख की फोकस करने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे पास की वस्तुओं पर फोकस करने में कठिनाई होती है.
कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मसुरकर ने कहा कि उनका ध्यान अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे घरेलू और उभरते बाजारों में डिमांड को पूरा करने पर होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारत में प्रोडक्ट्स का इनोवेशन करना और फिर उन्हें अमेरिकी बाजार के लिए लाइसेंस लेना है. एन्टोड की वर्तमान में अमेरिकी बाजार में उपस्थिति नहीं है.