सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceuticals Industries) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) दिलीप सांघवी (Dilip Shangvi) अगले 3-5 साल में कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर $1 बिलियन के निवेश का प्लान बना रहे हैं.
इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IDMA) की ओर से आयोजित वृद्धि 2024 कॉन्फ्रेंस में सांघवी ने कहा, 'कंपनी ओवरऑल R&D में निवेश को रेवेन्यू लेवल के 7% से बढ़ाकर 9% करने का प्लान कर रही है'. उन्होंने कहा, 'इससे नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स में मदद मिलेगी'.
फिलहाल, कंपनी अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर ओवरऑल R&D बजट का 40% ही खर्च कर रही है.
दिलीप सांघवी ने कहा कि इसके लिए निवेश में बढ़ोतरी के साथ ही इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए कुल खर्च प्रतिशत बराबर रहेगा.
कंपनी अमेरिका में जिस तरह अपने रेवेन्यू के आंकड़ों को पूरा करने की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा कि ये प्रोडक्ट्स या बिक्री पर निर्भर नहीं करता है. 'ये करीब-करीब लॉटरी की तरह होता है', सांघवी ने कहा.
उन्होंने कहा, फार्मा कंपनियों के पैसा बनने में मंजूरी जल्दी मिलना और कुछ प्रोडक्ट्स की आश्चर्यजनक रूप से बिक्री बढ़ने जैसी वजहें होती हैं. इसीलिए हम जेनेरिक R&D में निवेश का प्लान नहीं कर रहे हैं.
सोरियासिस (Psoriasis) से रोकथाम करने वाला कंपनी का प्रोडक्ट अगले कुछ साल में बिलियन डॉलर प्रोडक्ट बन जाएगा.
सांघवी ने कहा, कंज्यूमर्स की ओर से प्रचारित किए जाने वाले प्रोडक्ट्स आने वाले भविष्य में एक बड़ी भूमिका रखेंगे.
उन्होंने कहा कि मौजूदा बिजनेस का बड़ा हिस्सा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की तरफ शिफ्ट होगा. मौजूदा इंडस्ट्री के पास बदलाव लाने का स्किलसेट नहीं है, लेकिन ये ऐसा स्किलसेट है, जिसे हम तैयार कर सकते हैं.