India's First Water Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में पहली वॉटर मेट्रो की शुरुआत करने जा रही हैं. पीएम कल यानी 25 अप्रैल 2023 को कोच्चि में भारत की पहली वॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट किया गया है. जिसमें पीएम ने कहा है कि यह कोच्चि के इंफ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है. कोच्चि वॉटर मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की जाएगी. यह कोच्चि के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा.
केरल के सीएम ने भी एक वीडियो के जरिये कोच्चि वॉटर मेट्रो को लेकर कई अहम जानकारियां दी गई हैं. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि यह केरल के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है.
जानकारी के मुताबिक, कोच्चि में वॉटर मेट्रो (Kochi Water Metro) को 1,136.83 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इसमें 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल हैं.
यह वॉटर मेट्रो ईको-फ्रेंडली और पूरी तरह एयर कंडीशंड होगी. यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने का काम करेगी. केरल सरकार ने कहा है कि इससे ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केरल सरकार ने जर्मनी की KFW के साथ मिलकर फंड किया है.
इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि वॉटर मेट्रो को पहले फेज में हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल्स से लेकर विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच संचालित किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि वॉटर मेट्रो से 20 मिनट से भी कम समय में हाईकोर्ट से वाइपिन तक का सफर तय किया जा सकेगा. जबकि व्याटिला से कक्कनाड तक सफर करने में करीब 25 मिनट का समय लगेगा.
यह वॉटर मेट्रो सर्विस रोजाना सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान जब पीक आवर्स होगा तो हर 15 मिनट में वॉटर मेट्रो चलाया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉटर मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा. वॉटर मेट्रो टिकट बुक करने के लिए यात्री कोच्चि वन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही वॉटर मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले पास भी बनवा सकते हैं. इतना ही नहीं यात्री कोच्चि मेट्रो ट्रेन और वॉटर मेट्रो में एक ही स्मार्ट कार्ड का यूज करके सफर कर सकता है, क्योंकि यह वॉटर मेट्रो कोच्चि वॉटर मेट्रो लिमिटेड और कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड का एक ज्वॉइंट वेंचर है.