आने वाले वर्षों में एनर्जी सेक्टर में 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से राजस्थान की तस्वीर बदलने वाली है. जयपुर में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में अब तक करीब 27 लाख करोड़ रुपये के MoU तय हो गए हैं और इसमें केवल एनर्जी सेक्टर में 19.39 लाख करोड़ रुपये (12.82+6.57) का निवेश होना है.
भविष्य में राजस्थान, रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी अग्रणी प्रदेशों में शामिल हो सकता है. बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में जयपुर में हुए एनर्जी प्री-समिट में इसकी झलक दिखी.
एनर्जी प्री-समिट में एनर्जी सेक्टर के निवेशकों के साथ 6.57 लाख करोड़ रुपये के MoU पर सहमति बनी, जिसमें सोलर, विंड, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया जैसी परियोजनाएं स्थापित करने के प्रस्ताव हैं. इन कंपनियों में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया, SJVN ग्रीन एनर्जी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बता दें कि एनर्जी सेक्टर में पहले ही 12.82 लाख करोड़ के निवेश पर सहमति बन चुकी है.
CM भजन लाल शर्मा ने कहा, इससे 70 हजार नए रोजगार के अवसर बनेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी 2024 लाएगी, जिससे एनर्जी सेक्टर में ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज, बायो एनर्जी जैसे रीन्यूएबल एनर्जी वगैरह को बढ़ावा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'राजस्थान में 2,245 मेगावाट की क्षमता वाला काफी बड़ा सोलर पार्क है. यहां साल के 365 में से 325 से ज्यादा दिन धूप रहती है, हमारे पास असीमित अवसर मौजूद हैं. हमारा लक्ष्य राजस्थान को एक एनर्जी-सरप्लस राज्य बनाना है.'
समिट को ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव-ऊर्जा आलोक ने भी संबोधित किया. अधिकारियों ने कहा कि एनर्जी सेक्टर ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत बड़ा निवेश जुटाने में सबसे आगे रहा है.
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (RIICO) के MD इंद्रजीत सिंह के अनुसार, इस समिट में भाग लेने के लिए 32 देशों ने सहमति व्यक्त की है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, यूएई, कतर, रूस, सिंगापुर, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, ब्राजील और मिस्र आदि शामिल हैं.
बता दें कि अदाणी ग्रुप ने भी राजस्थान में एनर्जी सेक्टर में सोलर पार्क और थर्मल पावर जेनरेशन में बड़ा निवेश किया है. इनके साथ ही सीमेंट और एयरपोर्ट मिलाकर कुल 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
भजन लाल सरकार ने शिखर सम्मेलन के लिए 52 बहुपक्षीय संगठनों को भी आमंत्रित किया है. भागीदारी करने वाले प्रमुख संगठनों में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC), कोरियन स्टोन एसोसिएशन (KSA), जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO), कॉमनवेल्थ एंटरप्राइज एंड इन्वेस्टमेंट काउंसिल, इंडिया-यूएस एसएमई बिजनेस काउंसिल (IUSBC), ऑस्ट्रेलिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमीशन (AUSTRED), सिंगापुर बिजनेस फेडरेशन, इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IGCC) शामिल हैं.
इस साल अगस्त में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की घोषणा के बाद से ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व और उद्योग वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में अधिकारी नए निवेश लाने के लिए और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि अगस्त में मुंबई में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो कार्यक्रम हुआ था. इसमें अदाणी ग्रुप की ओर से शामिल हुए अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी (Karan Adani) ने राजस्थान को अदाणी ग्रुप का एक मजबूत ग्रोथ पार्टनर बताया था. उन्होंने कहा था कि अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में 70 हजार करोड़ का निवेश किया है, जिससे प्रदेश में करीब 37,000 लोगों को नौकरियां मिली हैं.