अदाणी पावर लिमिटेड ने एक कंसोर्टियम के जरिये 3,335.52 करोड़ रुपये में तमिलनाडु स्थित कोस्टल एनर्जीन प्राइवेट लिमिटेड (CEPL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. रिजॉल्यूशन प्लान को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिलने के साथ ही CEPL का अधिग्रहण पूरा हो गया.
कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि योजना के अनुसार, CEPL को SPV यानी स्पेशल पर्पस व्हीकल, मोक्सी पावर जेनरेशन के साथ मिला दिया गया है. CEPL बिना समापन के ही भंग हो गई और SPV सर्वाइविंग यूनिट के तौर पर अस्तित्व में रहेगी.
कंपनी ने बयान में कहा, 'CEPL के अधिग्रहण के लिए रिजॉल्यूशन प्लान के सफल कार्यान्वयन (Implementation) से देश के लीडिंग प्राइवेट सेक्टर पावर प्रॉड्यूसर के रूप में अदाणी पावर की स्थिति मजबूत होगी, जिसकी कुल पावर जेनरेशन कैपिसिटी 17,050 मेगावाट है.
रिजॉल्यूशन प्लान में फाइनेंशियल क्रेडिटर्स को कैश में 3,330.88 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल क्रेडिटर्स को 4.64 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट शामिल है. अदाणी पावर के पास कंसोर्टियम में 49% हिस्सेदारी है.
कोस्टल एनर्जीन (CEPL) तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित 1,200 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट करती है. मौजूदा समय में ये प्लांट लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी TANGEDCO को 558 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करती है.
पिछले महीने, अदाणी पावर ने दिवालिया हुए लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड को 4,101 करोड़ रुपये में खरीदा था. NCLT ने इस अधिग्रहण को मंजूरी दी थी, जिसके 60 दिनों के भीतर यानी 20 अक्टूबर तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करनी है.
लैंको अमरकंटक, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट करती है. ये लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत हरियाणा और मध्य प्रदेश को बिजली की आपूर्ति करती है.