अदाणी ग्रुप का बांग्लादेश पर 800 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज हो चुका है. इसके बावजूद अदाणी पावर ने गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने बांग्लादेश सरकार से लंबित पेमेंट को जल्द पूरा करने की अपील भी की है.
इससे पहले बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद 16 अगस्त को अदाणी ग्रुप ने गोड्डा पावर प्लांट से सप्लाई जारी रखने की बात कही थी. अदाणी पावर ने कहा था कि कंपनी बांग्लादेश की जरूरतों को समझती है और करार के मुताबिक बिजली आपूर्ति जारी रखेगी.
अदाणी पावर के गोड्डा स्थित पावर प्लांट से 100% बिजली बांग्लादेश को सप्लाई होती है. ये देश का एकमात्र पावर प्लांट है, जहां का पूरा आउटपुट बांग्लादेश को निर्यात किया जाता है. इस प्लांट से एक महीने की एवरेज बिलिंग करीब 90 मिलियन डॉलर से 100 मिलियन डॉलर के बीच होती है.
नवंबर 2017 में शेख हसीना सरकार के नेतृत्व में बांग्लादेश ने अदाणी ग्रुप के साथ 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट किया था. बांग्लादेश की कुल मांग का 10% प्लांट से सप्लाई होता है.
बता दें सरकार ने हाल में इंपोर्ट/एक्सपोर्ट गाइडलाइंस को संशोधित किया है. इनके मुताबिक एक्सपोर्ट शर्तों के साथ स्थापित किए गए प्लांट्स को भी कुछ खास स्थिति में देश के भीतर ही बिजली बेचने का अधिकार दिया जा सकता है.
नए बदलाव के तहत PPA में तय की गई पेमेंट में अगर देरी होती है, जिसके चलते डिफॉल्ट नोटिस जारी किया जाता है या प्लांट की पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो पाता है, तो बिजली इंडियन ग्रिड में भी भेजी जा सकती है.