ADVERTISEMENT

अदाणी पावर दिवालिया लैंको अमरकंटक का अधिग्रहण करेगी; NCLT ने दी अनुमति

लैंको अमरकंटक के टॉप क्रेडिटर्स PFC, REC, IDBI बैंक हैं. अदाणी पावर अपने आंतरिक संसाधनों के जरिए अधिग्रहण के लिए पैसा जुटाएगी और लैंको का मौजूदा कर्ज चुकाएगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:45 PM IST, 22 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NCLT हैदराबाद ने अदाणी पावर को दिवालिया 'लैंको अमरकंटक पावर' के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है.

अदाणी पावर करीब 4,101 करोड़ रुपये में लैंको अमरकंटक का अधिग्रहण करेगी. इस डील को पूरा करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है, मतलब 20 अक्टूबर के पहले ये डील पूरी हो जाएगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है.

कौन हैं टॉप क्रेडिटर्स?

लैंको अमरकंटक के टॉप क्रेडिटर्स PFC, REC, IDBI बैंक हैं. अदाणी पावर अपने आंतरिक संसाधनों के जरिए अधिग्रहण के लिए पैसा जुटाएगी और लैंको का मौजूदा कर्ज चुकाएगी.

बता दें अदाणी पावर का डिस्ट्रेस्ड फर्म्स को उबारने का अच्छा अनुभव रहा है. लैंको अमरकंटक के अधिग्रहण से अदाणी पावर की स्थिति अपने सेक्टर में और मजबूत होगी.

छत्तीसगढ़ में स्थित है प्लांट

लैंको अमरकंटक का छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 600 MW का थर्मल पावर प्लांट है. फेज-2 के तहत क्षमता बढ़ाकर 1320 MW करने का काम जारी है.

कंपनी का हरियाणा मध्य प्रदेश के साथ बिजली सप्लाई का करार है. ये करार लंबी अवधि के पावर पर्चेज एग्रीमेंट हैं. कुल मिलाकर लैंको अमरकंटक के पास 27.84 लाख टन कोयला सप्लाई का एग्रीमेंट है.

लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के फायदे

  • नया प्लांट लगाने में 5-7 साल लगेंगे

  • दिवालिया प्लांट को खरीदने में कुछ समय में पटरी पर लाना मुमकिन

  • जमीन खरीदने, बिल्डिंग बनाने, इक्विपमेंट खरीदने की अपफ्रंट लागत कम लगेगी

  • दिवालिया प्लांट डिस्काउंट में मिलता है

  • देश में 80,000 MW थर्मल पावर क्षमता की और जरूरत

  • देश में 49,000 MW थर्मल पावर क्षमता पर काम भी शुरू नहीं हुआ

अदाणी पावर के पास फिलहाल 9 पावर प्लांट्स से 15,250 MW की मौजूदा उत्पादन क्षमता है. जबकि कंपनी की आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक विस्तार से 10,700 MW की क्षमता करने की योजना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT