अगर आप हरियाणा में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एक जुलाई से हरियाणा में नया बिजली कनेक्शन एक सप्ताह के भीतर जारी किया जाएगा.
राज्य बिजली इकाइयों के कामकाज की समीक्षा के लिये हुई बैठक में गोयल ने कहा, ‘‘बिजली से संबंधित सभी दस्तावेज गांवों में स्थापित साझा सेवा केंद्र में जमा करने होंगे.’’ गोयल ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें दोनों उर्जा बचत के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘एलईडी बल्ब की लागत 88 प्रतिशत घटी है और अब इसे केवल 65 रपये में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्रीय बिजली मंत्रालय हरियाणा को हर महीने में 30 लाख एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएगा.’’
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)