ADVERTISEMENT

क्या फिर बढ़ सकती है रेपो रेट, ये RR, CRR, RRR, SLR क्या है, समझें

RBI credit policy: आरबीआई की तिमाही मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) की घोषणा के लिए तीन दिन की बैठक मुंबई में जारी है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. पिछले कुछ तिमाही में लगातार आरबीआई की ओर से महंगाई को रोकने के लिए रेपो रेट बढ़ाई जा रही है. इस बार भी कुछ जानकारों को लगता है कि एक बार फिर ऐसा ही हो सकता है. वहीं, बैंकों के प्रमुखों के अलावा कई और जानकारों का मानना है कि महंगाई अब काबू में है इसलिए संभव है कि अब वित्तीय बाजार को आरबीआई कुछ ढील दे और इस बाजार के कारोबार में तेजी आए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:34 AM IST, 08 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

RBI credit policy: आरबीआई की तिमाही मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) की घोषणा के लिए तीन दिन की बैठक मुंबई में जारी है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. पिछले कुछ तिमाही में लगातार आरबीआई की ओर से महंगाई को रोकने के लिए रेपो रेट बढ़ाई जा रही है. इस बार भी कुछ जानकारों को लगता है कि एक बार फिर ऐसा ही हो सकता है. वहीं, बैंकों के प्रमुखों के अलावा कई और जानकारों का मानना है कि महंगाई अब काबू में है इसलिए संभव है कि अब वित्तीय बाजार को आरबीआई कुछ ढील दे और इस बाजार के कारोबार में तेजी आए. खैर आरबीआई क्या निर्णय लेगा यह वक्त बताएगा लेकिन हम आपको बताते हैं कि रेपो रेट (Repo Rate), सीआरआर (CRR Cash Reserve Ratio) और रिजर्व रेपो (Reserve Repo Rate) क्या होता है और इसके बढ़ने और घटने का क्या मतलब होता है. जब भी केंद्रीय बैंक यानि आरबीआई इनमें से किसी में भी कोई बदलाव करता है, तो इसका सीधा असर आम नागरिक पर पड़ता है.

रेपो रेट क्या है What is Repo Rate


रेपो रेट का अर्थ होता है कि रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दर. बैंक इस चार्ज से अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है. रेपो रेट कम होने का अर्थ है की बैंक लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देगा और अगर यह बढ़ती है तो बैंक अपने लोन महंगा करता है और लोगों की ईएमआई भी बढ़ जाती है. या कहें तो लोन महंगे हो जाते हैं.

रिवर्स रेपो रेट क्या है What is Reverse Repo rate 


रेपो रेट के विपरीत होता है. नाम ही बता रहा है. यह वह दर है जिस पर बैंकों को उनकी ओर से आरबीआई में जमा राशि पर ब्याज मिलता है. रिवर्स रेपो रेट बाजारों में नकदी को नियंत्रित करने में काम आती है. बाजार में जब भी ज्यादा नकदी होती है (महंगाई ज्यादा होने के समय ऐसा होता है) तो आरबीआई रिवर्स रेपो रेट को बढ़ा देता है. इसका असर यह होता है कि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकम आरबीआई के पास जमा करा देते हैं.

सीआरआर क्या है. What is CRR


बैंकिंग नियमों के तहत हर बैंक को अपने कुल कैश या कहें नकद का एक निश्चित हिस्सा रिजर्व बैंक के पास रखना होता है. इसे ही कैश रिजर्व रेश्यो (CRR सीआरआर) या नकद आरक्षित अनुपात कहा जाता है. इसके बढ़ने का मतलब है कि बैंकों को आरबीआई के पास ज्यादा कैश रखना होगा और कम करने का मतलब यह है कि आरबीआई के पास कम कैश जमा रखना होगा. इस सूरत हाल में यदि बैंकों के पास कैश ज्यादा होगा तो बैंक उसका इस्तेमाल बाजार में कर पाएंगे और यदि कैश कम होगा तो उसके पास बाजार के लिए कम कैश होगा. 
 
एसएलआर क्या है What is SLR


यह वह दर है जिसके अनुसार बैंकों पर यह बाध्यकारी है कि वह इस दर के अनुसार कैश हमेशा अपने पास बनाए रखें. इसे एसएलआर SLR (Statutory Liquidity Ratio) कहते हैं. इसका इस्तेमाल किसी जरूरत पर लेन-देन को पूरा करने में किया जाता है. 
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT