ADVERTISEMENT

गोदरेज प्रॉपर्टी ने तीन दिन में बेचे 3,000 करोड़ रुपये के फ्लैट, गुरुग्राम का प्रोजेक्ट हुआ सुपरहिट

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैल्यू और बिक्री के मामले में ये गोदरेज प्रॉपर्टीज का अब तक का सबसे सफल लॉन्च है. गोदरेज जेनिथ गुरुग्राम में उसकी सबसे बड़ी रेजिडेंशियल डेवलपमेंट है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:10 PM IST, 08 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने सोमवार को कहा कि उसने गुरुग्राम (Gurugram) के प्रोजेक्ट गुरुग्राम जेनिथ ने 3,000 करो़ड़ रुपये के की बिक्री की है. रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी ने तीन दिनों के अंदर 1,050 घर बेचे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैल्यू और बिक्री के मामले में ये गोदरेज प्रॉपर्टीज का अब तक का सबसे सफल लॉन्च है. गोदरेज जेनिथ गुरुग्राम में उसकी सबसे बड़ी रेजिडेंशियल डेवलपमेंट है.

गुरुग्राम पर कंपनी का बड़ा फोकस

गोदरेज प्रॉपर्टीज का गुरुग्राम पर फोकस पिछले साल में बढ़ा है. कंपनी की सेल्स में FY24 के दौरान करीब पांच गुना बढ़ोतरी हुई है. FY25 में कंपनी की सेक्टर 103, सेक्टर 43 और सेक्टर 54 में नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है.

कंपनी ने कहा कि नए लॉन्च के साथ शहर में गोदरेज प्रॉपर्टीज की मौजूदगी मजबूत होगी. ये गुरुग्राम में दूसरी और भारत में चौथी बार है जब GPL ने FY24 में लॉन्च के दौरान ही 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल की है.

इससे पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 में स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंश अपने प्रोजेक्ट गोदरेज एरिस्टोक्रेट में 2,875 करोड़ रुपये से ज्यादा की इंवेंट्री बेची थी. लग्जरी प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फर्म गुरुग्राम डील्स के मालिक उदित भंडारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 89 में मौजूद गोदरेज जेनिथ में अच्छी बिक्री हुई है. छोटे साइज के फ्लैट पहले बिके हैं.

छोटे फ्लैट्स की ज्यादा बिक्री

उन्होंने आगे कहा कि प्रोजेक्ट बहुत तेजी से बिका क्योंकि बाजार में छोटी यूनिट्स की किल्लत है. छोटे फ्लैट्स के लॉन्च बेहद कम रहे हैं. 2 BHK फ्लैट पहले बिके. इसके बाद 3 BHK फ्लैटों की बिक्री हुई जो करीब 1700-1800 स्क्वायर फीट हैं. गोदरेज के पास अभी भी कुछ 3 और 4 BHK फ्लैट बचे हैं.

भंडारी ने बताया कि 2 BHK फ्लैट की कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये से शुरू है. ये एक प्रीमियम प्रोजेक्ट है. ये सिर्फ मिड सेगमेंट में आएगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की कामयाबी के पीछे इसकी लोकेशन भी एक वजह है. प्रोजेक्ट की लोकेशन अच्छी है. ये द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक है. न्यू गुड़गांव और मानेसर से भी कनेक्टिविटी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT