महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को नरीमन प्वाइंट स्थित आइकॉनिक एयर इंडिया बिल्डिंग (Air India Building) को 1601 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है.
ये फैसला मुंबई में स्टेट कैबिनेट मीटिंग में हुआ. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी मौजूद थे.
इस बिल्डिंग का स्वामित्व एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड के पास है. इस कंपनी को 2018 में पूरे भारत में एयर इंडिया की संपत्तियों के प्रबंधन के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बनाया था. अब राज्य सरकार इस बिल्डिंग का ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
साउथ मुंबई में स्टेट सेक्रेटरिएट बिल्डिंग मंत्रालय में 2012 में लगी आग के बाद से चार बड़े डिपार्टमेंट; पब्लिक हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, जल आपूर्ति और स्वच्छता के साथ-साथ ग्रामीण विकास GT हॉस्पिटल से काम कर रहे हैं.
एक अधिकारी के मुताबिक दूसरे विभागों के साथ-साथ इन विभागों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा सकता है. 23 फ्लोर की इस बिल्डिंग में फिलहाल 9 फ्लोर खाली हैं. तीन फ्लोर में GST ऑफिस हैं, जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास 8 फ्लोर हैं. ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर एयर इंडिया के पास हैं.
इस बिल्डिंग को 2018 में एयर इंडिया के मॉनेटाइजेशन प्लान के तहत बिक्री के लिए रखा गया था. इसका कुल एरिया 4.99 लाख स्क्वॉयर फीट है.
मुंबई की कुछ खास पहचान में शामिल में इस बिल्डिंग को 1993 के मुंबई बम धमाकों में भी निशाना बनाया गया था. तब इसकी पॉर्किंग में हुए बम धमाके में 20 लोगों की मौत हुई थी.