ADVERTISEMENT

5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट

कुल मिलाकर पहले क्वार्टर में 1.30 लाख घर बिके. जिसमें से 27,070 यूनिट लग्जरी घर थे. जबकि इस दौरान अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 1,10,860 नए घर लॉन्च हुए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:10 PM IST, 10 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

2024 के पहले क्वार्टर में देश के बड़े शहरों में लग्जरी घरों की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान कुल बिक्री में लग्जरी सेगमेंट की हिस्सेदारी 21% रही. बीते 5 साल में इस सेगमेंट में डिमांड तीन गुना बढ़ गई है.

तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड

2019 के पहले क्वार्टर, मतलब 5 साल पहले की तुलना में इन घरों की डिमांड में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है, तब कुल बिक्री में 7% ही लग्जरी घर थे. जबकि 2024 के Q1 में तीन गुने, मतलब 21% लग्जरी घर हैं. यहां लग्जरी घरों का मतलब ऐसे घरों से है, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

सबसे ज्यादा लग्जरी घर मुंबई में बिके

कुल मिलाकर पहले क्वार्टर में 1.30 लाख घर बिके. जिसमें से 27,070 यूनिट लग्जरी घर थे. जबकि इस दौरान अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 1,10,860 नए घर लॉन्च हुए.

इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा घर मुंबई (9,360), उसके बाद NCR (6,060) में बिके. इसके बाद हैदराबाद में 5,755 यूनिट, बेंगलुरु में 3,455 यूनिट, पुणे में 1,530 यूनिट लग्जरी घर बिके. जबकि चेन्नई में 530 और कोलकाता में 380 यूनिट लग्जरी घर बिके.

खास बात ये रही कि दिल्ली-NCR में बिकी 15,645 यूनिट में से 6,060 लग्जरी सेगमेंट में थी. जबकि 5 साल पहले NCR में लग्जरी घरों की बिक्री में महज 4% ही थी. दिल्ली में एफॉर्डेबल सेगमेंट में 4,300 यूनिट, मिड & हाई एंड सेगमेंट में 5,280 यूनिट घर बिके.

कुल बिक्री के हाल

सबसे ज्यादा घर मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) में बिके. यहां कुल 42,930 यूनिट्स की बिक्री हुई. यहां जाने किस शहर में कितने घर बिके:

  • NCR: कुल बिक्री 15,645 यूनिट

  • हैदराबाद: 19,660 यूनिट

  • बेंगलुरु: 17,785 यूनिट

  • पुणे: 22,990 यूनिट

  • चेन्नई: 5,510 यूनिट

  • कोलकाता: 5,650 यूनिट

  • भारत: 1,30,170 यूनिट

कुल 1,30,170 यूनिट में 27,070 यूनिट लग्जरी सेगमेंट में रहीं, जबकि एफॉर्डेबल सेगमेंट में 26,545 यूनिट और मिड & हाई एंड सेगमेंट में 76,555 यूनिट बिकीं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT