ADVERTISEMENT

MHADA Lottery: मुंबई में पूरा होगा घर का सपना! म्हाडा के 5,000 घरों के लिए निकलेगी लॉटरी

मोतीलाल नगर, अभ्युदय नगर, जीटीबी नगर, पत्राचॉल पुनर्विकास जैसे कुछ निर्णय लिए गए हैं. BDD पुनर्विकास प्रोजेक्ट के कुछ घर तैयार हैं. पहले कुछ तकनीकी समस्याएं थीं, लेकिन अब वे हल हो चुकी हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:52 AM IST, 29 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई में घर का सपना पूरा करने का मौका एक बार फिर आ गया है. इस दीवाली में म्हाडा (MHADA) के तहत नए घरों के लिए लॉटरी निकलने वाली है. म्हाडा के उपाध्यक्ष संजीव जयस्वाल ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने म्हाडा के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स, भविष्य की योजनाओं और बीडीडी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया.

वॉर रूम की तर्ज पर प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग

मुंबई में म्हाडा के 5000 घरों के लिए लॉटरी निकलने वाली है. ये घर मुंबई में कहां होंगे और इनकी कीमतें क्या होंगी, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. म्हाडा के CEO और उपाध्यक्ष संजीव जयस्वाल ने बताया कि BDD चॉल पुनर्विकास के कुछ घरों की चाबी का वितरण भी मई महीने में किया जाएगा.

संजीव जयस्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री वॉर रूम की तर्ज पर हम प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग भी करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए म्हाडा प्रशासन और नागरिकों की समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे. म्हाडा कार्यालय में ऑफिस नेविगेटर लगाए गए हैं, जिससे यह पता चलेगा कि कौन सा ऑफिस कहां है. इससे नागरिकों को फायदा होगा.

संजीव जयस्वाल ने जानकार दी कि मोतीलाल नगर, अभ्युदय नगर, जीटीबी नगर, पत्राचॉल पुनर्विकास जैसे कुछ निर्णय लिए गए हैं. BDD पुनर्विकास प्रोजेक्ट के कुछ घर तैयार हैं. पहले कुछ तकनीकी समस्याएं थीं, लेकिन अब वे हल हो चुकी हैं. अगले हफ्ते ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) भी मिल जाएगा. लॉटरी भी हो चुकी है. 15 मई तक चाबी वितरण के लिए हम एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. नायगांव, एनएम जोशी और वरली BDD के काम भी तेजी से चल रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT