हाल ही में Redmi Note 12 5G सीरीज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ था. जिसके बाद कंपनी ने इस सीरीज के सभी वैरिएंट के फोन की कीमतें घटा दी हैं. फिलहाल Redmi Note 12 5G फोन की कीमतें काफी कम हो गई हैं. ऐसे में अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Redmi Note 12 5G आपके लिए एक सस्ता और किफायती फोन साबित हो सकता है. कंपनी के खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
कंपनी ने ट्वीट कर लिखा कि Redmi Note 12 5G अब मात्र 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mi.com पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर Redmi Note 12 5G के 4 GB + 128 GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 19,999 से कम होकर 16,999 रुपये बताई जा रही है. लेकिन कंपनी रेडमी नोट 12 5जी की खरीद पर खास डील दे रही है. जिसमें बैंक डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं.
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 16,999 रुपये के स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, कंपनी 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ( Redmi और Xiaomi फोन पर) भी दे रही है. जबकि अन्य कंपनियों के फोन को एक्सचेंज करके Redmi Note 12 5G लेने पर आपको 1500 रुपये का बोनस मिलेगा.
इसके अलावा Redmi Note 12 5G के 6 GB + 128 GB वैरिएंट की कीमत 21,999 से घटकर18,999 हो गई है. लेकिन आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 2000 का एक्सचेंज बोनस मिलने के बाद यह फोन आपके लिए और भी बजट फ्रेंडली हो जाएगा.
वहीं, इस सीरीज के टॉप वैरिएंट यानी 8 GB + 256 GB वाले फोन की कीमत 23,999 से घटकर 20,999 रुपये हो गई है. जबकि आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 2000 के एक्सचेंज बोनस के साथ यह फोन और भी सस्ते दाम में मिल जाएगा.इस तरह आप इस ऑफर के जरिये काफी कम कीमत में Redmi Note 12 5G सीरीज के फोन खरीद सकते हैं.