ADVERTISEMENT

रिलायंस रिटेल ने मशहूर फ्रिज कंपनी केल्विनेटर को खरीदा, जानिए क्या है रणनीति

केल्विनेटर 1970-80 के दशक में भारतीय घरों में एक जाना-पहचाना नाम था. एक सदी पहले शुरू हुआ ये ब्रांड घरेलू इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन शुरू करने के लिए वैश्विक स्तर पर मशहूर है.
NDTV Profit हिंदीशुभम तिवारी
NDTV Profit हिंदी01:55 PM IST, 18 Jul 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd) ने मशहूर होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर (Kelvinator) को खरीद लिया है. ये अधिग्रहण (Acquisition) भारत के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट में रिलायंस की मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. कंपनी ने डील की वित्तीय फाइनेंशियल डिटेल्स भी पब्लिक किया है.

केल्विनेटर का इतिहास

केल्विनेटर, जो अपने फ्रिज के लिए जाना जाता है, 1970 और 1980 के दशक में भारतीय घरों में एक जाना-पहचाना नाम था. एक सदी पहले शुरू हुआ ये ब्रांड घरेलू इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन शुरू करने के लिए वैश्विक स्तर पर मशहूर है. रिलायंस रिटेल ने कहा कि केल्विनेटर को अपने विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सर्विस क्षमताओं में शामिल करने से पूरे भारत में घरों हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट पहुंचाए जा सकेंगे.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) ईशा अंबानी ने कहा,

"हमारा मिशन हर भारतीय की जरूरतों को पूरा करना और तकनीक को सुलभ, अर्थपूर्ण और भविष्य के लिए तैयार बनाना है. केल्विनेटर के अधिग्रहण से हम भारतीयों के लिए ग्लोबल इनोवेशन को बढ़ा सकेंगे."

रणनीति और फायदा

ये अधिग्रहण रिलायंस रिटेल को प्रीमियम होम अप्लायंसेज सेगमेंट में तेजी से बढ़ने में मदद करेगा. कंपनी का लक्ष्य भारतीय कंज्यूमर्स को ज्यादा विकल्प देना है. रिलायंस का विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सर्विस क्षमताएं केल्विनेटर को बाजार में और मजबूत स्थिति दिलाएंगी.

पहली तिमाही के नतीजों का इंतजार

ये घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली तिमाही के नतीजों से ठीक पहले आई है. रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4% गिरकर 85,111 करोड़ रुपये और EBITDA 1% गिरकर 6,652 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. फिर भी, स्टोरों की बढ़ती संख्या और फुटफॉल के कारण साल-दर-साल स्थिर वृद्धि की उम्मीद है.

निवेशकों के लिए क्या मतलब है?

केल्विनेटर का अधिग्रहण रिलायंस रिटेल की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट में पैठ बढ़ाने की रणनीति को दिखाता है. ये कदम कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट में स्थिति को मजबूत कर सकता है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा. निवेशकों को रिलायंस के Q1 नतीजों और रिटेल बिजनेस की भविष्य की योजनाओं पर नजर रखनी चाहिए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT