ADVERTISEMENT

रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरा, एक डॉलर की कीमत अब 79 रुपये 78 पैसे

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि की आशंका से भी रुपया दबाव में रहा. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 110.05 हो गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:34 PM IST, 16 Sep 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 79.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.80 पर खुला. दिन के कारोबार में यह 79.71 और 79.85 के दायरे में घूमने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 79.78 पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

बीएनपी परिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि मजबूत डॉलर और वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने से बचने के रुख के चलते रुपया अभी नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के प्रवक्ता गेरी राइस ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में और मंदी पर चिंता व्यक्त की है और कहा कि वर्ष 2023 में कुछ देशों में मंदी की आशंका है.''

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि की आशंका से भी रुपया दबाव में रहा. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 110.05 हो गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत बढ़कर 91.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,093.22 अंक की गिरावट के साथ 58,840.79 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,260.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT