ADVERTISEMENT

रुपया नए रसातल में, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.93 तक पहुंचा

भारतीय करेंसी रुपये में डॉलर (Dollar) के मुकाबले लगातार गिरावट जारी है. आज बुधवार को को रुपया (Rupee) अब तक के सबसे निचले स्तर को तोड़कर 81.93 पर पहुंच गया. रुपये में यह गिरावट अब तक की सबसे बड़ा गिरावट है. आज घरेलू करेंसी 1 डॉलर के मुकाबले 81.93 पर खुली और एक नया ऑल टाइम लो रिकार्ड बनाया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:09 AM IST, 28 Sep 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय करेंसी रुपये में डॉलर (Dollar) के मुकाबले लगातार गिरावट जारी है. रुपया आज वैश्विक इक्विटी और मुद्रा बाजारों में नुकसान के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.93 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया. घरेलू मुद्रा बुधवार को 81.93 प्रति डॉलर पर खुला. सुबह 9.30 बजे, घरेलू मुद्रा 81.86 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले 81.58 के पिछले बंद से 0.42 प्रतिशत कम थी. शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों के बिकवाली के दबाव ने भी व्यापारियों की धारणा को कमजोर किया. पिछले एक हफ्ते में एफआईआई ने स्थानीय इक्विटी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की.

27 सितंबर को अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंच गया था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला और बढ़त के साथ 81.30 पर पहुंच गया. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की बढ़त दर्ज की. इसके बाद आज यानी 28 सितंबर को बाजार खुलते के साथ ही रुपये में गिरावट देखने को मिली.

भारतीय रुपया डालर के मुकाबले एक हफ्ते से लगातार गिर रहा है. सोमवार (26 सितंबर 2022) को रुपया 81.55 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया था. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर जाने से कच्चे तेल (Crude Oil) और अन्य कमोडिटी का आयात महंगा हो जाएगा, जिससे मुद्रास्फीति और बढ़ जाएगी. महंगाई पहले से ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकतम सुविधाजनक स्तर छह फीसदी से ऊपर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: 

Video: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने AAP नेता विजय नायर को किया अरेस्ट | पढ़ें

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT