अगर आपने अब तक कभी क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है और आप बनवाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में यदि आपका खाता है और 25 हजार रुपये बैलेंस है तो आप एसबीआई के अनूठे क्रेडिट कार्ड से लाभ ले सकते हैं. भारत के अग्रणी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं में से एक एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहकों के साथ ही देशभर के जन-धन खाताधारकों को भी लक्ष्य कर एक अलग तरह का क्रेडिट कार्ड 'एसबीआई कार्ड उन्नति' बुधवार को पेश किया है.
जानें उन्नति क्रेडिट कार्ड से जुड़ी 9 खास बातें...