देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.15 अंकों की तेजी के साथ 32,423.76 पर और निफ्टी 67.70 अंकों की तेजी के साथ 10,153.10 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.76 अंकों की तेजी के साथ 32,361.37 पर खुला और 151.15 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 32,423.76 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,508.06 के ऊपरी और 32,361.25 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.7 अंकों की तेजी के साथ 10,133.10 पर खुला और 67.70 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 10,153.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,171.70 के ऊपरी और 10,131.30 के निचले स्तर को छुआ.
यह भी पढे़ं : निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, नोएडा स्थित कंपनी का शेयर पहले ही दिन 65% उछला - 10 खास बातें
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 117.20 अंकों की तेजी के साथ 16,089.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 145.82 अंकों की तेजी के साथ 16,833.58 पर बंद हुआ.
VIDEO : नई ऊंचाई पर बाजार, लेकिन क्या अर्थव्यवस्था में सुधार आया है?
बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 में तेजी रही. सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.47 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी), वाहन (1.24 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.22 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के एक सेक्टर - तेल और गैस (0.07 फीसदी) में गिरावट रही.