सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (Sovereign Gold Bond scheme 2020-21) को सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन किया है. इस स्कीम को इस साल अबतक चौथी बार सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन किया जा चुका है. इस बार इस स्कीम में निवेश करने के लिए 10 जुलाई तक का मौका दिया गया है. हालांकि, यह स्कीम अगस्त और सितंबर में भी ओपन होगी. कोविड-19 महामारी की अनिश्चितता के बीच में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है, ऐसे में वेल्थ मैनेजर्स का कहना है कि इस वक्त गोल्ड में निवेश करके निवेशक अच्छी पोजीशन बना सकते हैं. छोटे-छोटे अमाउंट में गोल्ड में निवेश करना निवेशकों के लिए लॉन्ग-टर्म के लिहाज़ से बेहतर है.
बता दें कि Sovereign Gold Bonds (SGBs) सरकार की ओर से चलाए जाने वाले Sovereign Gold Bond programme के तहत जारी किए जाने वाले बॉन्ड होते हैं, जो मार्केट प्राइस से लिंक होते हैं. सरकार की ओर से Reserve Bank of India (RBI) इसे जारी करता है.
Sovereign Gold Bonds में कैसे निवेश करना है?
गोल्ड बॉन्ड्स में कई तरीकों से निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में सरकारी बैंकों-प्राइवेट बैंकों के जरिए पैसे डाल सकते हैं. वहीं, इसके लिए निर्धारित किए गए पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE और इनके एजेंट्स के जरिए या फिर स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरशन के जरिए पैसे लगा सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड खरीदने की प्रक्रिया स्टॉक एक्सचेंज के जरिए गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में पैसे लगाने जैसी ही है. एक बार ट्रांजैक्शन पूरा होने पर बॉन्ड्स को निवेशक के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
क्या है बॉन्ड प्राइस, इंटरेस्ट रेट
इस बॉन्ड के चौथी इंस्टॉलमेंट के लिए इशू प्राइस 4,852 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है. वहीं इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर 2.5 प्रतिशत सालाना रखा गया है, जो हर छह महीने पर देय होगा.
ऑनलाइन निवेशकों के लिए डिस्काउंट
स्कीम में ऑनलाइन माध्यमों से निवेश करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.
Video: खबरों की खबर : सोना कितना सोना है ?