ADVERTISEMENT

स्पाइसजेट की 511 रु. की पेशकश से सस्ती टिकट की होड़ शुरू, इंडिगो ने 806 रु. किया किराया

स्पाइसजेट की 511 रुपये वाली घोषणा के कुछ ही घंटे बाद शुरू की गई इंडिगो की पेशकश 19 मई तक चालू रहेगी, और 4 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की जाने वाली हवाई यात्राओं पर लागू होगी।
NDTV Profit हिंदीReported by NDTVProfit Team, Translated by Vivek Rastogi
NDTV Profit हिंदी03:04 PM IST, 18 May 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्पाइसजेट के 511 रुपये में हवाई यात्रा की टिकट दिए जाने के ऑफर से सस्ते किराये की जंग शुरू हो गई है, और भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी इंडिगो को भी एडवांस बुकिंग पर किराये घटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इंडिगो के गुड़गांव कार्यालय से कुछ खास घरेलू रूटों पर 806 रुपये (सभी कुछ शामिल) में टिकट ऑफर की जा रही है।

स्पाइसजेट की 511 रुपये वाली घोषणा के कुछ ही घंटे बाद शुरू की गई इंडिगो की पेशकश 19 मई तक चालू रहेगी, और 4 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की जाने वाली हवाई यात्राओं पर लागू होगी।

इंडिगो श्रीनगर से चंडीगढ़, श्रीनगर से जम्मू रूटों पर 806 रुपये की टिकट दे रही है। इंडिगो की इस पेशकश के तहत कितने टिकट बेचे जाएंगे, यह जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। कंपनी के विमानों में दिल्ली-मुंबई तथा दिल्ली-कोलकाता रूटों के किराये 2,668 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि दिल्ली-बेंगलुरू का टिकट 3,408 रुपये से शुरू हो रहा है। इंडिगो की वेबसाइट पर जाने से पता चलता है कि दिल्ली-मुंबई रूट पर अगले सप्ताह की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 4,705 रुपये की है।

स्पाइसजेट की पेशकश के तहत 511 रुपये के अतिरिक्त यात्रियों को अतिरिक्त करों का भुगतान करना पड़ रहा है। उनकी पेशकश भी 19 मई को ही खत्म हो रही है, और यह पेशकश 15 जून से 30 सितंबर के बीच की जाने वाली यात्राओं पर उपलब्ध है।

स्पाइसजेट की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई का एकतरफा इकोनॉमी टिकट अगले हफ्ते के लिए 4,800 रुपये (सभी कुछ शामिल) में बिक रहा है, जबकि जून के लिए यही कीमत 3,700 रुपये और जुलाई के लिए 2,700 रुपये है।

एयरलाइन कंपनियां आमतौर पर इस तरह की सस्ती टिकटों की पेशकश जून से सितंबर के बीच की अवधि के लिए लाती हैं, क्योंकि इस अवधि में ज़्यादा यात्राएं नहीं की जातीं, सो, इस तरह की सस्ती टिकटों के बूते एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है।

स्पाइसजेट की यह पेशकश कुछ विदेशी रूटों पर भी लागू है, जिसकी टिकटों के दाम 2,111 रुपये (अनिवार्य कर तथा फीस अतिरिक्त) से शुरू हो रहे हैं।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT