ADVERTISEMENT

2023 Suzuki Hayabusa: धमाका मचाने के लिए नए कलर वैरिएंट में लॉन्च हुआ सुजुकी का 2023 हायाबुसा सुपर बाइक, जानें कीमत

2023 Suzuki Hayabusa Launched in India: सुजुकी हायाबुसा बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 1340cc, का इनलाइन 4-स्ट्रोक इंजन मौजूद है, जो 9,700rpm पर 187bhp की अधिकतम पावर और 7,000rpm पर 150 nm तक का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी07:20 PM IST, 22 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

2023 Suzuki Hayabusa: जापानी ऑटोमेकर सुजुकी (Suzuki motorcycle) ने भारत में अपनी हायाबुसा मोटरबाइक का नया 2023 वर्जन लॉन्च किया है. इस सुपरबाइक को लेकर बाइक लवर्स के बीच गजब का क्रेज देखा जा रहा है. कंपनी ने हायाबुसा को अलग-अलग तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है. नए मॉडल में तीन पूरी तरह से नए डुअल-टोन शेड्स हैं. हायाबुसा मोटरसाइकिल के लिए नई कलर सीरीज में पर्ल विगोर ब्लू/पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट, मैटेलिक थंडर ग्रे/कैंडी डेयरिंग रेड और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2/ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं.

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में कलर ऑप्शन को छोड़कर बाकी किसी चीज में कोई खास बदलाव नहीं किया है. 2023 सुजुकी हायाबुसा सुपर बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक है, जो बाइक के लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम कर रहा है. इसके अलावा बाइक में नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप और पोजिशन लाइट्स भी हैं.

सुजुकी हायाबुसा बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 1340cc, का इनलाइन 4-स्ट्रोक इंजन मौजूद है,  जो 9,700rpm पर 187bhp की अधिकतम पावर और 7,000rpm पर 150 nm तक का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स हैं. माइलेज के मामले में यह स्पोर्ट्स बाइक जबरदस्त है. इसका माइलेज लगभग 10 किमी/लीटर तक है. सुजुकी हायाबुसा की टॉप-स्पीड 312 किमी प्रति घंटा और वजन लगभग 264 किलोग्राम है. इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम फीचर के साथ ही एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मौजूद है, जिससे हायाबुसा बाइक की स्पीड को सेट किया जा सकता है.

भारत में नई 2023 सुजुकी हायाबुसा को 6.9 लाख (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है. यह Hayabusa 2022 की तुलना में 49,000 रुपये महंगा है. इस नए कलर वैरिएंट के हायाबुसा बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT