स्विगी लिमिटेड ने पहले अपनी हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस को ऑफलाइन किया. इसके बाद अब कंपनी ने अपने कुछ प्राइवेट लेबल ब्रांड क्लाउड किचन ऑपरेटर कोजिना (Kouzina) को बेच दिए हैं. जिसमें द बाउल कंपनी, होमली, सोल रासा और इस्ताह शामिल हैं. स्विगी की तरफ से जानकारी दी गई है कि एग्रीमेंट के अनुसार कोजिना इन ब्रांडों के ऑपरेशन्स, इनोवेशन और ग्रोथ का काम करेगी.
वहीं Kouzina के गौतम बलिजेपल्ली ने कहा, 'हम इन ब्रांडों का और भी तेजी से डेवलप करेंगे, साथ ही नए बिजनेस में अपने आप को आगे लेकर आएंगे. होमली ब्रांड अभी फिलहाल बेंगलुरु के चुनिंदा स्थानों पर है, जबकि द बाउल कंपनी इस हफ्ते के आखिर में लॉन्च होगी.
आपको बता दें कि Kouzina एक फूड सर्विस कंपनी है, जो 100 से ज्यादा शहरों में 250 किचन के साथ पार्टनर है. इन्होंने हाल ही में दक्षिण भारतीय ब्रांड वासुदेव अडिगा को खरीदा था, और शार्क टैंक फेम MOPP फूड्स में इंवेस्ट किया है. स्विगी के VP अर्पित माथुर ने कहा, 'डिजिटल-फर्स्ट फूड, बेवरेज प्लेटफॉर्म और एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल के साथ, कोजिना इन ब्रांडों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अच्छा विकल्प है.
आपको बताते चलें कि मई 2025 की शुरुआत में, स्विगी की लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस को बंद कर दिया गया था. इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है कि कब से इसे फिर शुरू किया जा रहा है. कंपनी ने एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है कि 'अभी सिस्टम दूसरी सर्विस पर काम कर रहा है, इसलिए अस्थायी रूप से इसे बंद कर दिया गया है. किसी टाइमलाइन के बारे में हम नहीं बता सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऐप पर नजर बनाएं रखें.'