सूचना प्रौद्योगिकी टेक महिंद्रा ने कहा कि वह एक स्वतंत्र आकलन में 2017 में शीर्ष 20 वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा ब्रांड में आ गयी है. यह आकलन मूल्यांकन और रणनीति परामर्श कंपनी ब्रांड फाइनेंस ने किया है.
कंपनी ने यह भी कहा कि उसमें 2020 तक शीर्ष पांच प्रौद्योगिकी सेवा ब्रांड बनने की क्षमता है. टेक महिंद्रा और ब्रांड फाइनेंस के अनुसार पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत वृद्धि के साथ टेक महिंद्रा 14वें पायदान पर आ गयी है.
ब्रांड फाइनेंस के संस्थापक और सीईओ डेविड हेग ने कहा, ‘‘टेक महिंद्रा ने ब्रांड मूल्य में 21 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है. कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी से डिजिटली रूपांतरण सहयोगी के रूप में ब्रांड बदलाव की यात्रा में अच्छी प्रगति की है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)