ADVERTISEMENT

5G स्पेक्ट्रम सेल खत्म; ठंडा रहा रिस्पांस, एयरटेल ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

ऑक्शन कलेक्शन अनुमान से 12% से भी कम रहा. कुल 11,340 करोड़ रुपये में इन स्पेक्ट्रम्स की नीलामी हुई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:07 PM IST, 26 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की दूसरी 5G स्पेक्ट्रम सेल (5G Spectrum Sale) दो दिन में पूरी हो चुकी है. लेकिन इस सेल को बेहद कम रिस्पांस मिला. सरकार ने स्पेक्ट्रम सेल 96,238 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान लगाया था, लेकिन कलेक्शन अनुमान से 12% से भी कम रहा.

कुल 11,340 करोड़ रुपये में इन स्पेक्ट्रम्स की नीलामी हुई है. इस दौरान 141.4 MHz स्पेक्ट्रम की बिक्री हुई. जो स्पेक्ट्रम बिके नहीं, उनकी अगली बार बिक्री की जाएगी.

  • भारती एयरटेल ने 6,857 करोड़ रुपये में 97 MHz स्पेक्ट्रम खरीदा

  • रिलायंस जियो ने 974 करोड़ रुपये में 14.4 MHz स्पेक्ट्रम खरीदा

  • वोडाफोन आइडिया ने 3,510 करोड़ रुपये में 30 MHz स्पेक्ट्रम खरीदा

इस बार भारती एयरटेल सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी के तौर पर सामने आई है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि एयरटेल को सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम रिन्युअल की जरूरत थी.

कुलमिलाकर 10 GHz के 800 MHz से 26 GHz तक के स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए रखे गए थे. ये ऑफर रेडियो वेव्स के लिए था, जो मोबाइल में 800 MHz, 900 MHz, 1,800 MHz, 2,100 MHz, 2,300 MHz, 2,500 MHz, 3,300 MHz और 26 GHz के वॉइस और डेटा सिग्नल्स ले जाती हैं.

एनालिस्ट ने पहले ही स्पेक्ट्रम की कम डिमांड रहने का अनुमान लगाया था. IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च, बालाजी सुब्रमण्यम ने मंगलवार को TV पर एक इंटरव्यू में कहा था कि नीलामी में 5G रोलआउट ऑक्शन जैसा कुछ बड़ा नहीं होने वाला है.

सुब्रमण्यम ने तब कहा था, 'भारती एयरटेल और वोडाफोन अपने एक्सपायर हो चुके स्पेक्ट्रम्स को रिन्यू करवाना चाहती हैं, मुझे लगता है कि सिर्फ 12,000 से 13,000 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की ही बिक्री होगी.'

बता दें 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 7 दिन में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई थीं. तब टॉप बिडर मुकेश अंबानी रहे थे, जिन्होंने 88,078 करोड़ रुपये के साथ करीब आधे एयरवेव्स की बोली लगाई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT