ADVERTISEMENT

Bharti-BT Deal: ब्रिटेन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी BT ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी भारती

1997 में, BT ने भारती एयरटेल में 21% हिस्सेदारी हासिल की, आज भारती के लिए उसके इतिहास में एक उपलब्धि जुड़ी है, क्योंकि इसने प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी बीटी में हिस्सेदारी हासिल कर ली है: भारती
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:52 PM IST, 12 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises Ltd.) ब्रिटेन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी BT ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने इसका ऐलान सोमवार को किया है.

भारती एंटरप्राइजेज की एक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट आर्म भारती ग्लोबल ने टेलीकॉम टाइकून पैट्रिक ड्रेही की एल्टिस यू के (Altice UK) से शेयरों की खरीदे के लिए एक करार किया है.

ब्रिटेन की BT ग्रुप में हिस्सा खरीदेगी भारती 

शेयरों को भारती टेलीवेंचर्स यूके के जरिए खरीदा जाएगा, ये भारती ग्लोबल की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. भारती टेलीवेंचर्स यूके ने बीटी ग्रुप की करीब 9.99% हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए एल्टिस यूके के साथ एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है. जबकि बीटी ग्रुप की बाकी इक्विटी की 14.51% हिस्सेदारी रेगुलेटरी मंजूरियां मिलने के बाद हासिल की जाएंगी

भारती की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक - भारती और बीटी का दो दशकों से भी ज्यादा पुराना रिश्ता है. 1997 में, बीटी ने भारती एयरटेल में 21% हिस्सेदारी हासिल की, आज भारती के लिए उसके इतिहास में एक उपलब्धि जुड़ी है, क्योंकि इसने प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी बीटी में हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे भारत-यू के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं.

BT के ग्रुप चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर एलिसन किर्कबे का कहना है कि भारती ग्लोबल का इतना बड़ा निवेश BT ग्रुप और हमारी रणनीति को एक बहुत बड़ा विश्वास देता है.

भारती को उम्मीद है कि ये निवेश दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और 5G रिचर्स एंड डेवलपमेंट और कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में टेलीकॉम सेक्टर में नए तालमेल बनाने में मदद करेगा, जिससे इंडस्ट्री को उभरती टेक्नोलॉजी पर सहयोग करने की काफी संभावनाएं मिलेंगी.

आज का दिन ऐतिहासिक है: सुनील भारती मित्तल

बीटी ग्रुप में निवेश को लेकर भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि 'भारती और ब्रिटिश टेलीकॉम (BT) के बीच दो दशकों से ज्यादा का रिश्ता है. जिसमें 1997-2001 तक भारती एयरटेल में 2 बोर्ड सीट के साथ बीटी की 21% हिस्सेदारी थी. आज का दिन भारती ग्रुप के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी बीटी में निवेश कर रहे हैं'

BT को हम बेहतर तरीके से जानते हैं: श्रवीण भारती मित्तल

भारती ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनबाउंड, लॉन्ग टर्म ग्लोबल टेक इन्वेस्टमेंट फंड के फाउंडर श्रवीण भारती मित्तल ने कहा कि हम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सॉफ्टवेयर तक टेक्नोलॉजी की दुनिया में वैश्विक निवेश के मौकों की समीक्षा करते हैं. BT को हम बेहतर तरीके से जानते हैं जो कि भारती के साथ लंबे समय से जुड़ी रही है. इसलिए हम कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने का अवसर पाकर खुश हैं. हमारा मानना ​​है कि BT टेलीकॉम सेक्टर खासतौर पर होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज में नेतृत्व करने के लिए तैयार है.'

रिलीज में कहा गया है कि ब्रिटेन के विदेश सचिव, डेविड लैमी की भारत यात्रा के दौरान, टेलीकॉम सहित प्रायोरिटी सेक्टर में महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए UK-भारत टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी पहल की घोषणा की गई थी.

भारती ग्लोबल के इसके अलावा भी ब्रिटेन में कई बड़े निवेश हैं, जिनमें वनवेब, एक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी भी शामिल है, जिसका 2023 में यूटेलसैट में विलय हो गया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT