ADVERTISEMENT

जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया 96,317 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए लगाएंगी बोली

टेलीकाॅम डिपार्टमेंट ने आगामी नीलामी के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम को न्यूनतम 10 साल की अवधि के बाद ‘सरेंडर’ करने का विकल्प दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:01 PM IST, 06 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) 6 जून से शुरू होने वाली 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी (Spectrum Auction) में बोली लगाएंगी. इन टेलीकॉम कंपनियों ने इसके लिए आवेदन जमा कर दिया है.

इस बार की नीलामी में कोई नया नाम नहीं है, हालांकि इससे पहले 2022 में हुई नीलामी के दौरान अदाणी ग्रुप की कंपनी का नाम भी आया था.

समाचार एजेंसी PTI को एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को बताया कि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम ऑक्‍शन के लिए आवेदन जमा किए हैं.

8 स्‍पेक्‍ट्रम बैंड की होगी नीलामी

मोबाइल फोन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार करीब 96,317 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 8 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी. 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम ऑक्‍शन का हिस्सा हैं.

20 साल के लिए होगा आवंटन

बेस प्राइस पर कुल स्पेक्ट्रम का मूल्य 96,317 करोड़ रुपये है. स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए आवंटित किया जाएगा और सफल बिडर्स (बोली लगाने वालों) को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी.

10 साल बाद सरेंडर करने का विकल्‍प

टेलीकाॅम डिपार्टमेंट ने नीलामी के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम को न्यूनतम 10 साल की अवधि के बाद ‘सरेंडर’ करने का विकल्प दिया है. टेलीकॉम विभाग 10 मई को आवेदकों की ऑनरशिप डिटेल पब्लिश करेगा. आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई है, जबकि 20 मई को बिडर्स की फाइनल लिस्‍ट घोषित की जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT