ADVERTISEMENT

एयरटेल के बाद जियो का भी जुड़ा स्टारलिंक से 'कनेक्शन'; गांव और दूरदराज इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी

स्पेसएक्स के साथ एग्रीमेंट के मुताबिक जियो अपने रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक के इक्विपमेंट उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राहक सेवा, इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए एक सपोर्ट सिस्टम भी विकसित करेगी.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:10 AM IST, 12 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने भी भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक (Starlink Satellite Internet) लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने 12 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है. इसके एक दिन पहले यानी 11 मार्च को भारती एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ स्टारलिंक सर्विसेज लाने के लिए करार पर दस्तखत किए थे.

जियो-स्पेसएक्स डील में क्या है?

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक जियो अपने रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए स्टारलिंक सॉल्यूशंस मुहैया कराएगा. जियो का कहना है कि इस समझौते के जरिए दोनों ही कंपनियां भारत के सबसे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों सहित पूरे देश में भरोसेमंद ब्रॉडबैंड सर्विसेज देने के लिए अपनी मजबूत स्थितियों का फायदा उठाएंगी.

इस डील के लिए स्पेसएक्स को अभी अथॉरिटीज से मंजूरी मिलना बाकी है, तभी वो अपनी स्टारलिंक सेवाएं यहां बेच पाएगी. स्पेसएक्स के साथ एग्रीमेंट के मुताबिक जियो अपने रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक के इक्विपमेंट उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राहक सेवा, इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए एक सपोर्ट सिस्टम भी विकसित करेगी.

ये एक परिवर्तनकारी कदम है: CEO

रिलायंस जियो के ग्रुप CEO मैथ्यू ओमन ने कहा, "ये सुनिश्चित करना कि हर भारतीय को, चाहे वे कहीं भी रहते हों, किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड तक पहुंच मिले, जियो की सर्वोच्च प्राथमिकता है'. स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और सभी के लिए निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है.

ओमन ने कहा कि स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में जोड़कर, हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस AI-संचालित युग में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं, जिससे देश भर के समुदायों और बिजनेसेज को सशक्त बनाया जा रहा है'.

एलन मस्क की जिस स्टारलिंक के भारत आने को लेकर पहले विरोध हो रहा था, अब देश की वही दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां स्टारलिंक के साथ करार करके भारत में उसके लिए रास्ता तैयार कर रही हैं. जियो से पहले भारती एयरटेल ने भी ठीक ऐसा ही करार स्पेसएक्स के साथ किया है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक एयरटेल और स्पेसएक्स स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए एयरटेल की मौजूदा सेवाओं को बढ़ाने तरीकों पर मिलकर काम करेंगे.

स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेसेज को स्टारलिंक इक्विपमेंट और सर्विसेज देने के लिए सहयोग करेंगे. साथ ही स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्शन भी देंगे.दोनों कंपनियां एयरटेल नेटवर्क के विस्तार और बढ़ने में मदद के लिए स्टारलिंक के तरीकों पर भी विचार करेंगी, जबकि SpaceX देश में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT