TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के अगस्त महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, अगस्त महीने में BSNL से 22,20,654 सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं, वहीं रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 32,45,569 और भारती एयरटेल से 12,17,704 सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सब्सक्राइबर्स में 49,782 की कमी आई है.
जुलाई महीने में भी रिलायंस जियो से 39,07,320 सब्सक्राइबर्स जुड़े थे. जबकि BSNL से 14,01,893 और वोडाफोन-आइडिया से 13,21,758 सब्सक्राइबर्स की कमी हुई है. भारती एयरटेल से इस महीने 15,17,257 नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं.
31 अगस्त 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, अब रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 52.05% से घटकर 51.95% पर आ गया है. वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 28.92% से बढ़कर 28.96% हो गया है.
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर्स कुल मार्केट शेयर का 98.35% पर कब्जा है. इन टॉप 5 में रिलायंस जियो के 45.53 करोड़, भारती एयरटेल के 25.39 करोड़, वोडाफोन-आइडिया को 12.56 करोड़, BSNL के 2.51 करोड़ और आट्रिया कन्वर्सजेंस के 0.22 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.