ADVERTISEMENT

TRAI Data October: जियो, वोडाफोन से दूर हो रहे ग्राहक; 4 महीने में जियो ने गंवाए 1.65 करोड़ सब्सक्राइबर्स, BSNL ने जोड़े 5 लाख ग्राहक

ये लगातार चौथा महीना है, जब BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे पहले सितंबर में BSNL ने 8.5 लाख यूजर्स जोड़े थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:05 PM IST, 23 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

TRAI Data October: रिलायंस जियो के लिए खतरे की घंटी बज गई है. अक्टूबर में भी सब्सक्राइबर्स ने जियो से अपना मुंह मोड़ लिया है. जियो ने अक्टूबर में 37.6 लाख ग्राहकों को गंवाया है. ये लगातार चौथा महीना है जब जियो लगातार अपने सब्सक्राइबर्स को खो रहा है.

सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अक्टूबर महीने के लिए डेटा जारी कर दिया है.

वहीं BSNL ने 5 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. ये लगातार चौथा महीना है, जब BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले सितंबर में BSNL ने 8.5 लाख यूजर्स जोड़े, अगस्त में 25.3 लाख यूजर्स जोड़े, जबकि जुलाई में 29.3 लाख ग्राहक जोड़े थे.

जियो का मार्केट शेयर घटा

रिलायंस जियो का मार्केट शेयर भी तेजी से कम हो रहा है. जनवरी 2024 में जियो का मार्केट शेयर 52.10% हुआ करता था, लेकिन अक्टूबर में ये घटकर 50.43% पर आ चुकी है. यानी बीते 10 महीने में ही इसने 1.67% का मार्केट शेयर गंवा दिया है. हालांकि मार्केट शेयर के लिहाज से जियो अब भी नंबर वन प्लेयर है, इसके बाद भारती एयरटेल 30.56% मार्केट शेयर के साथ नंबर दो पर है. लगातार 6 महीनों तक ग्राहकों को जोड़ने के बाद जियो का ग्राहक बेस लगातार घट रहा है. बीते चार महीने में अगर किसी ने कमाल किया है तो वो है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, जिसने जनवरी 2024 में अपना मार्केट शेयर 2.75% से बढ़ाकर अक्टूबर में 3.86% कर लिया है. इस दौरान एयरटेल का मार्केट शेयर भी 29.34% से बढ़कर 30.56% हुआ है.

एयरटेल ने 19.3 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

उधर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने समीक्षाधीन महीने में 19.3 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े. जबकि वोडाफोन आइडिया ने 19.8 लाख सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं.

इससे पहले सितंबर में रिलायंस जियो ने 79.7 लाख, एयरटेल ने 14.3 लाख और वोडाफोन आइडिया ने 15.5 लाख यूजर्स खो दिए थे.

BSNL के सब्सक्राइबर्स बढ़ने की वजहें

अक्टूबर का महीना टेलीकॉम दिग्गज जियो के लिए सबसे बड़ी मासिक गिरावटों में से एक रहा है. अक्टूबर में BSNL के 5 लाख ग्राहक जुड़ने का मतलब है कि इसके किफायती प्लान में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है.

दरअसल जुलाई में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ में 11-25% तक की बढ़ोतरी कर दी थी, जो सब्सक्राइबर्स को रास नहीं आया, सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर होने की वजह से इसका सबसे बुरा खामियाजा रिलायंस जियो को ही भुगतना पड़ रहा है. ग्राहक सस्ते प्लान के लिए BSNL की ओर मुड़ रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT