ADVERTISEMENT

TRAI New Data: फरवरी में Jio ने मारी बाजी, एयरटेल भी फायदे में; VI के ग्राहक फिर हुए कम

Trai New Data: फरवरी 2025 में भारती एयरटेल 15.9 लाख कस्टर बनाने में सफल रही है. हालांकि जनवरी 2025 में 16.5 लाख सब्सक्राइबर का भरोसा कंपनी पर बना था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:41 PM IST, 24 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

TRAI ने गुरुवार को टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों के यूजर्स का डेटा जारी किया है. जिसमें जियो ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में जियो ने अपने साथ 17.7 लाख कस्टमर जोड़े हैं. जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 20,720 यूजर्स को गवां दिया. जनवरी 2025 के डेटा के अनुसार जिओ ने 6.86 लाख ग्राहक अपने साथ जोड़े थे. VI के लिए राहत भरी खबर ये है कि कंपनी को इस महीने कम कस्टमर छोड़ कर गए हैं.

BSNL के लिए नहीं खुशखबरी

अब बात करते हैं भारती एयरटेल और BSNL की. फरवरी 2025 में भारती एयरटेल 15.9 लाख कस्टर बनाने में सफल रही है. हालांकि जनवरी 2025 में 16.5 लाख सब्सक्राइबर का भरोसा कंपनी पर बना था. वहीं BSNL ने 5.60 लाख कस्टमर का भरोसा खोया है. जनवरी 2025 तक 1.52 लाख सब्सक्राइबर BSNL को छोड़े थे.

फरवरी में जुड़े 27.7 लाख नए ग्राहक

रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2025 में 27.7 लाख नए मोबाइल यूजर्स बने हैं. वायरलेस ब्रॉडबैंड के मामले में जनवरी 2025 के डेटा अनुसार रिलायंस जियो सबसे आगे है. इसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया का नंबर आता है. रिपोर्ट से साफ है कि VI और BSNL को अपने कस्टमर बेस को मजबूत बनाने के लिए अच्छे कदम उठाने ही होंगे.

क्या है ट्राई का डेटा?

  • जियो ने अपने साथ 17.7 लाख कस्टमर जोड़े

  • वोडाफोन-आइडिया ने 20,720 यूजर्स को गवांया

  • भारती एयरटेल 15.9 लाख कस्टर बनाने में सफल

  • BSNL ने 5.60 लाख कस्टमर का भरोसा खोया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT